LSG vs MI, Indian Premier League 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में इस सीजन का 63वां और प्लेऑफ के नजरिए से बेहद अहम मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में 1 बदलाव जबकि लखनऊ की टीम में नवीन उल हक और दीपक हुड्डा की वापसी देखने को मिली है.


मुंबई इंडियंस की टीम में जो एक बदलाव किया गया है उसमें ऋतिक शौकीन की टीम में वापसी देखने को मिली है. लखनऊ की टीम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें काइल मेयर्स और आवेश खान को जहां टीम से बाहर किया गया वहीं दीपक हुड्डा, नवीन उल हक, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.


प्रत्येक मैच हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है – रोहित शर्मा


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद कहा कि यह एक काफी बेहतर पिच दिखाई दे रहा है और इसी कारण हम इस पर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. अभी तक यहां पर तेज गेंदबाज भी काफी प्रभावशाली दिखाई दिए हैं और इसी कारण हम 4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. हम सभी के लिए प्रत्येक मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कोई भी टीम किसी को भी अपने दिन पर मात दे सकती है.


क्रुणाल पांड्या ने टॉस के बाद कहा कि हम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हमारे लिए सभी मैच काफी महत्वपूर्ण हैं और इस मुकाबले के लिए हमने टीम में कुछ अहम बदलाव भी किए हैं. सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और अपने बेहतर प्रदर्शन देने के लिए तैयार हैं.






यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


लखनऊ सुपर जायंट्स - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान.


मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरडॉर्फ, अकाश मधावल.


यह भी पढ़ें...


Photos: बेहद खूबसूरत हैं SRH कप्तान एडन मार्करम की गर्लफ्रेंड, 10 साल से रह रहे हैं साथ