Boycott Star Sports Network Trend: आईपीएल मैचों के लाइव ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास हैं, जबकि जियो सिनेमा (Jio Cinema) के पास लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के राइट्स हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस स्टार स्पोर्ट्स के बॉयकाट की बात कर रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार को स्टार स्पोर्ट्स ने प्री-मैच शो में विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को बुलाया, जिसके बाद फैंस भड़क गए. फिर क्या था, सोशल मीडिया पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के बॉयकाट की बात ट्रेंड होने लगी.


स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर क्यों भड़के फैंस?


शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं. इससे पहले प्री-मैच शो में स्टार स्पोर्ट्स ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को बुलाया. इस दौरान मुनव्वर फारूकी के साथ बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी नजर आए, लेकिन फैंस कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को देखकर हैरान रह गए. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का यह फैसला फैंस को पसंद नहीं आया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के बॉयकाट की बात ट्रेंड करने लगी. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.










मुनव्वर फारूकी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप


गौरतलब है कि कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था, जिसके बाद पुलिस ने मुनव्वर फारूकी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इसके बाद बेल पर वह बाहर निकले. इसके अलावा मुनव्वर फारूकी का विवादों से गहरा नाता रहा है. वह अकसर किसी न किसी विवाद के कारण सुर्खियां बटोरते रहते हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: धोनी से ऑटोग्राफ लेने के बाद सुनील गावस्कर का भावुक बयान, कहा- ' मैं अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हों में...'


IPL 2023: पीयूष चावला का बयान, कहा- पिछले सीजन कमेन्ट्री कर रहा था, लेकिन मेरा बेटा...