IPL 2023 Auction Viewership Record: आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया गया. इस ऑक्शन में सैम कर्रन, कैमरन ग्रीन और बेन स्टोक्स का जलवा देखने को मिला. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा. जबकि मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ियों को भारी0भरकम राशि मिली.


स्टार स्पोर्ट्स पर 50 मिलियन लोगों ने देखा लाइव ब्रॉडकास्ट


आईपीएल ऑक्शन के दौरान टीमों के अलावा फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिला. क्रिकेट फैंस ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल ऑक्शन का लाइव ब्रॉडकास्ट देखा. जबकि जियो सिनेमा पर फैंस ने लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठाया. स्टार स्पोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल ऑक्शन 2023 को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 की तुलना में तकरीबन 35 फीसदी अधिक फैंस ने देखा. आईपीएल ऑक्शन को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर तकरीबन 50 मिलियन लोगों ने लाइव देखा, जो कि नया रिकार्ड है.


ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश


आईपीएल ऑक्शन 2023 में सैम कर्रन के अलावा कैमरन ग्रीन, बेन स्टोक्स और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा. जबकि कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा. गौरतलब है कि बीते 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन किया गया था. वहीं, आईपीएल 2023 का आगाज 1 अप्रैल से होगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 163 रनों का लक्ष्य, दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने पलटा मैच


Rishabh Pant Health: उर्वशी रौतेला की मां की पोस्ट पर फैंस ने दिए चौंका देने वाले रिएक्शन, कहा- दामाद जी ठीक हैं...