IND vs SL 1st T20: भारतीय और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच आज (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) और तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी (Shivam Mavi) ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. गिल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं जबिक शिवम मावी पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं. सीनियर्स की गैरमौजूदगी में दोनों ही खिलाड़ियों को मौका दिया गया.


शुभमन को कप्तान हार्दिक पांड्या ने डेब्यू कैप दिया. वहीं शिवम मावी को सूर्यकुमार ने कैप देकर टीम का हिस्सा बनाया. इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह पूरी तरह फिट न होने क चलते प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए हैं. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन काफी अनोखी देखने को मिली. 


अब ऐसा रहा दोनों का करियर


गौरतलब है कि शुभमन गिल 2019 में ही भारतीय टीम के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने 2020 में टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई थी. गिल अब तक भारत के लिए कुल 13 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेल चुके हैं. 25 टेस्ट पारियों में उन्होंने 32 के औसत से 736 रन बनाए हैं. इसमें वो एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा 15 वनडे मैचों की पारियों में उन्होंने 57.25 की औसत से 687 रन बनाए. इसमें भी वो एक शतक और अर्धशतक लगा चुके हैं. 


वहीं शिवम मावी अब तक अपने करियर में कुल 11 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की कुल 22 पारियों में 47 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा लिस्ट-ए में उनके नाम 36 मैचों में 59 और टी20 के 46 मैचों में 46 विकेट झटके हैं. 


ऐसी है पहले टी20 की प्लेइंग इलेवन


हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.


ये भी पढ़ें...


Watch: क्या इमाम उल हक ने बाबर आज़म को करा दिया रन आउट? वीडियो में देखिए किसकी थी गलती