Rishabh Pant Health: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का 30 दिसंबर, 2022 को कार एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद से ही फैंस लगातार उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. पंत अब स्थिर हालत में हैं और उन्हें आईसीयू से भी बाहर कर दिया गया है. इन सब के बीच बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने भी ऋषभ पंत के लिए दुआ करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट की. मीरा रौतेला की इस पोस्ट को फैंस ने आड़े हाथों लिया और कुछ इस तरह से अपने रिएक्शन दिए. 

‘दामाद जी ठीक...’

मीरा रौतेला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सोशल मीडिया की अफवाह एक तरफ और आप का स्वस्थ हो के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ़. सिद्धबलिबाबा आप पर विशेष कृपा करें. आप सभी लोग भी प्रार्थना करें.” मीरा रौतेला की इस पोस्ट पर लोगों ने पहले तो उर्वशी रौतेला को कमेंट बॉक्स में टैग किया. इसके अलावा एक यूज़र ने हद ही कर दी. यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “दामाद जी ठीक हो जाएंगे आप टेंशन मत लो.”

इससे पहले उर्वशी रौतेला को किया गया था ट्रोल

उर्वशी रौतेला को अक्सर ऋषभ पंत के चलते ट्रोल किया जाता है. पंत के एक्सीडेंट के बाद उर्वशी ने एक पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “दुआ कर रही हूं.” इस पोस्ट के बाद उन्हें फैंस ने निशाना बनाया था. अब इस बार उनकी मां मीरा रौतेला की पोस्ट पर फैंस ने भद्दे रिएक्शन दिए. 

स्थिर हालत में पंत

गौरतलब है कि ऋषभ पंत अब पूरी तरह से स्थिर अवस्था में हैं. उन्हें आईसीयू से निकालकर प्राइवेट में रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. पंत अब लोगों से अच्छी तरह से बात चीत कर रहे हैं. हालांकि अभी इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है कि पंत कब तक मैदान पर वापसी करेंगे. 

ये भी पढ़ें...

IND vs SL: पहले टी20 में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं मिला मौका? टॉस के बाद कप्तान हार्दिक ने बताया