मुंबई के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) ने युवा तेज गेंदबाज रसिक सलाम डार (Rasikh Salam Dar) को मौका दिया है. वो KKR के लिए अपना पहला मैच खेलेंगे. आईपीएल नीलामी में केकेआर ने 22 साल के इस तेज गेंदबाज को 20 लाख रुपए में खरीदा था.  आइये जानते हैं जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिक सलाम डार (Rasikh Salam Dar) के बारे में: 


लग चुका है बैन


आप को जानकर हैरानी होगी कि उम्र में धोखाधड़ी के मामले में बीसीसीआई ने उन पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. उन्हें पहले अंडर-19 टीम में भी शामिल किया गया था लेकिन बाद में वो इसी विवाद की वजह से बाहर ही गए थे. इसके बाद बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि वो एक बार फिर से आईपीएल में नजर आएंगे. 


उन्होंने अभी तक अपने टी20 करियर में  6 टी20 के मुकाबले खेले हैं. 53 की औसत से 4 विकेट लिए हैं. इस दौरान 38 रन देकर 3 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. 


तीन बाद खेलेंगे कोई मुकाबला 


जम्मू-कश्मीर का यह तेज गेंदबाज तीन साल बाद कोई मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरा है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. अब वो उन्ही के खिलाफ मैदान में नजर आएंगे. 2019 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 42 रन लुटाए थे. मुंबई को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास के 2 मैच में 7 और लिस्ट-ए के 2 मैच में 3 विकेट झटके हैं. 


ऐसे में उनके लिए एक बार फिर से खुद को साबित करने का अच्छा मौका है. ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो कैसे वापसी के बाद आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. 


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल


IPL 2022: चेन्नई की हार के बाद कप्तानी पर उठे सवाल, रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे