आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह सीजन अब तक काफी निराशाजनक रहा है. टीम को लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और अब रविंद्र जडेजा की कप्तानी पर भी फैंस सवाल उठा रहे हैं. क्रिकेट के तमाम दिग्गज भी यह मान रहे हैं कि लगातार हार की वजह से रविंद्र जडेजा दबाव में आ गए हैं. लेकिन अब इस बात पर खुद जडेजा ने बड़ा बयान दिया है. बीते रविवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 54 रनों से हरा दिया था. जान लेते हैं कि जडेजा ने क्या कहा.

Continues below advertisement

यह बोले रविंद्र जडेजा

पंजाब के खिलाफ मैच गंवाने के बाद रविंद्र जडेजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके ऊपर कप्तानी का दबाव नहीं है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ महीने पहले ही उन्हें इस जिम्मेदारी के बारे में बता दिया था. जडेजा ने कहा कि जब धोनी ने यह बताया था तभी से उन्होंने कप्तानी की तैयारी करना शुरू कर दी थी और वे मानसिक तौर पर तैयार हो गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि वे काफी लकी हैं कि उन्हें महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का गाइडेंस मिल रहा है. जडेजा ने इस दौरान धोनी की जमकर तारीफ की.

Continues below advertisement

बीते रविवार को पंजाब के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कप्तान रविंद्र जडेजा निराश नजर आए और उन्होंने बल्लेबाजों के फ्लॉप शो को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया और युवा खिलाड़ियों को लगातार सपोर्ट करने की बात कही. जडेजा ने शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारी की जमकर तारीफ की. रविंद्र जडेजा ने कहा, "हमने पावरप्ले में बहुत सारे विकेट गंवाए, हमें पहली गेंद से गति नहीं मिली. हमें बेहतर होने और मजबूत होने के लिए एक रास्ता खोजने की जरूरत है." 

यह भी पढ़ेंः SRH vs LSG: हैदराबाद और लखनऊ के मैच में ये खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, इस सीजन में ऐसा रहा है प्रदर्शन

SRH vs LSG: आईपीएल में आज हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन