IPL 2022: आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन पहले जनवरी के पहले हफ्ते में होने की बात कही जा रही थी. अब एक मीडिया रिपोर्ट में यह सामने आया है कि जनवरी 2022 के तीसरे सप्ताह से पहले इसका आयोजन संभव नहीं है. अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से संबंधित मुद्दों को समय पर न निपटाने के कारण ऐसा हुआ है.


बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के स्वामित्व से जुड़े मुद्दे पर समिति का फैसला आना बाकी है. जब तक यह फैसला नहीं आता, तब तक नीलामी की तारीखों को अंतिम रूप नहीं दिया जा सकता. इसके बाद लखनऊ और अहमदाबाद दोनों टीमों को आईपीएल नीलामी से पहले 3-3 खिलाड़ियों को खरीदने का भी वक्त देना होगा.


ऐसे में अब नीलामी का आयोजन जनवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह से पहले होना संभव नहीं है. इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को बताया था कि नीलामी जनवरी के पहले सप्ताह में की जाएगी.


पुरानी फ्रेंचाइजी जारी कर चुकी हैं रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट


आईपीएल की पुरानी आठ टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट घोषित कर दी है. बाकी सभी खिलाड़ी नीलामी ड्राफ्ट में आ गए हैं. लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें अब नीलामी से पहले 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल कर सकती है. अब तक मिली जानकारियों की मानें तो लखनऊ टीम की नजर जहां केएल राहुल, राशिद खान ईशान किशन पर है, वहीं अहमदाबाद की टीम श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर और हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.


यह भी पढ़ें..


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में केएल राहुल होंगे टीम इंडिया के उपकप्तान, BCCI ने की घोषणा


IPL 2022: लखनऊ फ्रेंचाइजी की एक और बड़ी डील, गौतम गंभीर को बनाया टीम का मेंटर