IPL 2022: UAE T20: बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान एक और फ्रेंचाइजी के मालिक बन गए हैं. अबू धाबी फ्रेंचाइजी के अधिग्रहण के साथ अब नाइट राइडर्स ने अब आईपीएल और सीपीएल से यूएई टी 20 लीग तक अपनी पकड़ बना ली है. इस नई टीम का नाम अबू धाबी नाइट राइडर्स होगा. 


चौथी टीम के बने मालिक


आईपीएल की शुरुआत के समय में  नाइट राइडर्स ग्रुप कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को खरीदा था. इसके बाद नाइट राइडर्स 2015 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) के मालिक बन गए थे. इसके अलावा हाल ही में नाइट राइडर्स ग्रुप ने संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में एक महत्वपूर्ण निवेश किया है और लॉस एंजिल्स के बड़े क्षेत्र में फ्रेंचाइजी स्थापित करने की कोशिश है. जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के नेतृत्व में नाइट राइडर्स ग्रुप ने IPL, CPL, MLC और अब यूएई की टी20 लीग में चौथी टी20 फ्रेंचाइजी खरीद ली है. 


शाहरुख खान ने जारी किया  बयान 


UAE टी20 लीग में नई टीम खरीदने के बाद शाहरुख खान ने अपने बयान में कहा है कि कई वर्षों से, हम विश्व स्तर पर नाइट राइडर्स ब्रांड का विस्तार कर रहे हैं और हमने यूएई में टी20 क्रिकेट की संभावनाओं को करीब से देख रहे हैं. हम यूएई की टी20 लीग का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं, जो निस्संदेह बेहद सफल होगी. 


वहीं, संयुक्त अरब अमीरात के टी20 लीग के अध्यक्ष खालिद अल जरूनी ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि हम नाइट राइडर्स ग्रुप की यूएई टी20 लीग जुड़ने से खुश हैं और हमें पूरा विश्वास है कि यह पूरे क्रिकेट समुदाय में लीग की प्रतिष्ठा और पेशेवरता को बढ़ाएगा. 


यह भी पढ़ें- 


GT vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन


Punjab Kings fast bowler Arshdeep: इंग्लैंड का ये दिग्गज हुआ अर्शदीप का फैन, बताया- क्यों हो रहे हैं वो लगातार सफल