Aakash Chopra About Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए ये आईपीएल सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. पहले टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद चोट की वजह से वो अब वो बाकि बचे टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए है. जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी के साथ उनके संबंधों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि ये सीजन जडेजा का CSK कैंप में आखिरी हो सकता है.  


आखिरी हो सकता है सीजन 


अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस सीजन के बाद जडेजा CSK के साथ नहीं होंगे. मुझे लगता है कि वो अगले सीजन में टीम के साथ नहीं होंगे. CSK कैंप में ऐसा होता आया है कि आप को पता भी नहीं होता है कि क्या हुआ है. खिलाड़ी चोटिल हुआ है या फिर उसे टीम से ड्राप कर दिया गया है. इससे पहले सुरेश रैना के साथ भी ऐसा ही हु था. कुछ मुकाबलों के बाद उन्हें अचानक से टीम से ड्राप कर दिया गया था. 


लगातार रहना होगा जीते


इस सीजन में CSK के भविष्य को लेकर करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए लगातार जीत हासिल करते रहना होगा. हालांकि ये अंत में सभी के मैच परिणाम पर निर्भर करेगा लेकिन इसके लिए ही जीतना अहम हैं. सारे कैलकुलेशन इस से शुरू होंगे कि उन्होंने मैच में हासिल की है या नहीं. मुंबई के खिलाफ आगे बढ़ने के लिए भी उन्हें जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है. बता दें कि धोनी के वापस कप्तान बनने के बाद चेन्नई की टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. ऐसे में फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि माही एक बार फिर से कोई चमत्कार कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें : 


CSK vs MI: चेन्नई-मुंबई की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, जानें पिच रिपोर्ट


RR vs DC: तीसरे ओवर में ही LBW हो गए थे मिचेल मार्श, रिव्यू नहीं लेना राजस्थान को पड़ गया भारी