GT vs RCB, Virat Kohli Smashed Fifty: मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का 43वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने पुराने रंग में दिखे. हालांकि, कोहली के बल्ले से रन निकले तो स्टेडियम में मौजूद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी बेहद खुश दिखीं. सोशल मीडिया पर अनुष्का के रिएक्शन की तस्वीरें वायरल हो रही है.


खबर लिखे जाने तक किंग कोहली 6 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. कोहली के हर एक शॉट पर अनुष्का खुश होती दिखाई दीं. कोहली ने जब छक्का जड़ा को उनकी वाइफ खुशी से झूम उठीं. 








लगातार फ्लॉप हो रहे थे किंग कोहली


गौरतलब है कि इस सीज़न में कोहली का बल्ला खामोश रहा था. वह लगातार बार गोल्डन डक पर भी आउट हुए. आईपीएल 2022 में यह उनका पहला अर्धशतक है. इस सीज़न पहले मैच के बाद से उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे. हालांकि, आज कोहली पुराने अवतार में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.






रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड. 


गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.