IPL 2022 All 10 Teams Group: गुरुवार (24 फरवरी) को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. अब आईपीएल ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के फॉर्मेट और ग्रुपों के बारे में जानकारी दी है. आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने गुरुवार को ही टूर्नामेंट के उद्घाटन और फाइनल मैच की तारीखों का एलान कर दिया था. 


26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का 15वां सीज़न


इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न की शुरुआत 26 मार्च से होगी. वहीं फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इस बार खाली स्टेडियम में मैच नहीं होंगे. इसका मतलब है कि मुकाबलों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाज़त दी जाएगी. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि कितने प्रतिशत लोगों को स्टेडियम जाने की अनुमति मिलेगी. दरअसल, लीग राउंड के दौरान इसका फैसला महाराष्ट्र सरकार के नियमों के मुताबिक लिया जाएगा. हालांकि, कम से कम 25 या 50 फीसदी दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.


आईपीएल 2022 ग्रुप ए (IPL 2022 Group A)


1- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2- कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata Knight Riders)
3- राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
4- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
5- लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)


आईपीएल 2022 ग्रुप बी (IPL 2022 Group B)


1- चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
2- सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
3- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
4- पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
5- गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)


इस आधार पर बंटी हैं टीमें- 


10 टीमें कुल 14-14 लीग मैच खेलेंगी. लीग स्टेज में कुल 70 मैच होंगे. इसके बाद चार प्ले ऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. सभी टीमें पांच टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी. इसके लिए टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. इसका फैसला आईपीएल खिताब जीतने के आधार पर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- 


राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के खिलाफ बोलकर मुश्किल में फंसे रिद्धिमान साहा, BCCI करेगी पूछताछ !


IND vs SL: ईशान किशन ने खोला सफलता का राज़, बोले- रोहित सर की सलाह काम आई