Robin Uthappa Birthday: भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें ढेरों बधाई संदेश मिल रहे हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट Koo इस खास मौके पर एक मुहिम चला रहा है, जिसके जरिए क्रिकेट फैन्स रॉबिन उथप्पा को शुभकामनाएं दे सकते हैं और साथ ही उथप्पा के क्रिकेटिंग करियर से जुड़े उनके पसंदीदा पल भी साझा कर सकते हैं.


Koo ने लिखा कि कू परिवार की और से शानदार क्रिकेटर रोबिन उत्थपा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.  #HBDRobin का प्रयोग कर दीजिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बताइये उनके क्रिकेटिंग करियर का आपका सबसे पसंदीदा पल. उन्हें @robinuthappa पर फॉलो करना न भूलें.






उथप्पा ने Koo पर पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच की भविष्यवाणी


इससे पहले रॉबिन उथप्पा ने Koo पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच पर भविष्यवाणी की. उथप्पा का मानना है कि पाकिस्तान की टीम यह मैच जीत सकती है. 






उथप्पा ने वीडियो शेयर किया और कहा, 'पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पाक इस मैच में पसंदीदा के रूप में है, वे इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारने वाली एकमात्र टीम हैं. हालांकि मुझे नहीं पता कि यह अच्छी बात है या बुरी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया छुपा रुस्तम हैं और वे हमेशा जानते हैं कि ICC टूर्नामेंट जीतने के लिए क्या करना पड़ता है. सलामी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण के साथ वे किसी भी टीम को हरा सकते हैं.'


ये भी पढ़ें- Ben Stokes क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार, एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़े


PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रमीज़ राजा ने बाबर आज़म को दिया संदेश, कहा- निडर होकर खेलना