IPL Playoffs: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल चुकी है. इस सीजन में वह 8 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज़ है. हालांकि अब तक उसे प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला है. RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता शनिवार को होने वाले मुंबई-दिल्ली मैच से होकर गुजरता है. अगर इस मैच में मुंबई जीत जाती है तो RCB प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन अगर दिल्ली जीत जाती है तो RCB का पत्ता कट हो जाएगा. यानी यह मैच दिल्ली के साथ-साथ RCB के लिए भी बेहद खास है और यही कारण है कि विराट कोहली इस मैच में मुंबई को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंच सकते है. विराट ने खुद यह बात कही है.


गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद कोहली ने डुप्लेसिस के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'अब हम अपने पैर ऊपर की ओर कर दो दिन तक आराम करेंगे और मुंबई को सपोर्ट करेंगे. यहां मुंबई के दो और सपोर्टर हैं. केवल 2 ही नहीं बल्कि 25 सपोर्टर हैं. आप हमें स्टेडियम में भी देख सकते हैं.' विराट जब यह कह रहे होते हैं तब फाफ डु प्लेसिस 'मुंबई-मुंबई' चिल्लाते हुए भी नजर आते हैं.






RCB ने इस सीजन के 14 मुकाबलों में से 8 जीते हैं लेकिन उसका नेट रन रेट नेगेटिव है. वह नेट रन रेट के मामले में दिल्ली से काफी पीछे है. ऐसे में अगर दिल्ली अपना आखिरी लीग मैच जीत जाती है तो वह 8 जीत और बेहतर नेट रन रेट के कारण IPL प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. यही कारण है कि इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस मुंबई की जीत की दुआ करते नजर आए हैं.


यह भी पढ़ें..


Watch: राजस्थान के खिलाड़ी बने सेल्समैन, बोल्ट लाए बिना पानी के कपड़े धोने वाला पाउडर, सैनी के प्रोडक्ट से 24 घंटे में बनेंगे सिक्स पैक


IPL 2022: जल्द ही शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ेंगे उमरान मलिक, जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान ने किया दावा