India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं पहले मुकाबले में भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई को अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है. वहीं बारिश के कारण यह मैच 40 ओवर का कर दिया गया है. ऐसे में जानिए किस प्लइंग इलेवन के साथ उतरी है दोनों टीमें.


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन


शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान


 साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवन


एनेमन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कैप्टन), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी


कैसा है पिच का मिजाज?
एकाना स्टेडियम में अब तक तीन वनडे हुए हैं, जो अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हैं. इन तीनों मैचों में रन ज्यादा नहीं बन पाए थे. हालांकि हाल ही में यहां हुए टी20 मुकाबलों में रनों की अच्छी बारिश हुई है. ऐसे में संभव है कि आज होने वाले वनडे में अच्छे रन बरस सकते हैं.     


40 ओवर का खेला जाएगा मुकाबला
लखनऊ में हुए बारिश के कारण आज पहले वनडे में 10 ओवर का खेल कम कर दिया गया है. अब दोनों टीमें 40 ओवर का मुकाबला खेलेगी. वहीं मैच के पावरप्ले में भी बदलाव किया गया है. इस मैच में पहला पावरप्ले 1-8 ओवर का होगा. भारत के लिए इस वनडे ऋतुराज गायकवाड़ औऱ रवि बिश्नोई अपना वनडे डेब्यू करने जा रहे हैं.  


यह भी पढ़ें:


Westindies के ऑलराउंडर रहकीम कोर्नवाल ने महज 77 गेंदों में बना डाले 205 रन, टूटे कई बड़े रिकॉर्ड


IND vs SA: विराट को अपना आदर्श मानते हैं रजत पाटीदार, अपने अंदर शामिल करना चाहते हैं कोहली की यह क्वालिटी