IND vs SL 2nd T20: सांसे रोक देने वाले मैच में श्रीलंका ने भारत को चार विकेट से हराया

IND vs SL, 2nd T20I: श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 34 गेंदो में नाबाद 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इसके साथ ही तीन मैचों की यह सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर आ गई है.

ABP News Bureau Last Updated: 28 Jul 2021 11:27 PM
दूसरे टी20 में श्रीलंका ने भारत को हराया

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका ने इंडिया को चार विकेट से हरा दिया. भारत ने स्पिन की मददगार इस पिच पर पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने दो गेंदे शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया. श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 34 गेंदो में 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इसके अलावा सी करुणारत्ने भी छह गेंदो में 12 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर कल सीरीज़ का अंतिम और तीसरा टी20 खेला जाएगा. 

श्रीलंका vs भारत: 19.3 Overs / SL - 132/6 Runs
गेंदबाज: चेतन सकरिया | बल्लेबाज: धनंजया डी सिल्वा दो रन । 2 रन श्रीलंका के खाते में.
श्रीलंका vs भारत: 19.2 Overs / SL - 130/6 Runs
धनंजया डी सिल्वा, चेतन सकरिया की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 130 हुआ.
श्रीलंका vs भारत: 19.2 Overs / SL - 128/6 Runs
वाइड बॉल! एक और अतिरिक्त रन, श्रीलंका का कुल स्कोर 128 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 19.1 Overs / SL - 126/6 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 126 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 18.6 Overs / SL - 125/6 Runs
चामिका करुणारत्ने, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 125 हुआ.
करुणारत्ने ने खत्म किया प्रेशर

चमिका करुणारत्ने ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर छक्का लगाकर श्रीलंका का प्रेशर खत्म कर दिया. इस ओवर में कुल 12 रन आए. 

श्रीलंका vs भारत: 18.5 Overs / SL - 123/6 Runs
डॉट गेंद. भुवनेश्वर कुमार की पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 18.4 Overs / SL - 123/6 Runs
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार | बल्लेबाज: चामिका करुणारत्ने दो रन । 2 रन श्रीलंका के खाते में.
भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए 50 विकेट

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वाले भुवी भारत के चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं. भुवी से पहले आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ये कारनामा कर चुके हैं. 

श्रीलंका vs भारत: 18.3 Overs / SL - 115/6 Runs
चामिका करुणारत्ने ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर की तीसरी गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा. इस ओवर में अब तक 2 रन आ चुके हैं, श्रीलंका अभी जिस गति से खेल रही है इस गति से 124 के स्कोर तक पहुंच सकती है.
श्रीलंका vs भारत: 18.2 Overs / SL - 115/6 Runs
श्रीलंका के खाते में एक और रन, श्रीलंका का कुल स्कोर 115 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 18.1 Overs / SL - 114/6 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 114 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 17.6 Overs / SL - 113/6 Runs
धनंजया डी सिल्वा, चेतन सकरिया की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 113 हुआ.
श्रीलंका vs भारत: 17.5 Overs / SL - 113/6 Runs
धनंजया डी सिल्वा इस चौके के साथ 33 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ चामिका करुणारत्ने मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 1 गेंदों पर 1 रन बनाये हैं.
श्रीलंका vs भारत: 17.4 Overs / SL - 113/6 Runs
गेंदबाज: चेतन सकरिया | बल्लेबाज: चामिका करुणारत्ने एक रन । 1 रन और श्रीलंका के खाते में
श्रीलंका का छठा विकेट गिरा

105 रनों पर श्रीलंका ने अपना छठा विकेट गंवा दिया. चेतन सकारिया ने मेंडिस को आउट कर मैच में भारत का पलड़ा भारी कर दिया है. हालांकि, अब भी धनंजय डी सिल्वा मैच श्रीलंका की झोली में डाल सकते हैं. 

श्रीलंका vs भारत: 17.3 Overs / SL - 106/6 Runs
श्रीलंका के खाते में एक और रन, श्रीलंका का कुल स्कोर 106 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 17.2 Overs / SL - 105/6 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, श्रीलंका का कुल स्कोर 105 है
श्रीलंका vs भारत: 17.1 Overs / SL - 105/5 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, श्रीलंका का कुल स्कोर 105 है
17 ओवर में 105

भारत के लिए यह ओवर काफी अहम रहने वाला है. कप्तान शिखर धवन ने युवा चेतन सकरिया को गेंद सौंपी है. श्रीलंका को जीत के लिए 18 गेंदो में 28 रन चाहिए. 

श्रीलंका vs भारत: 16.6 Overs / SL - 105/5 Runs
श्रीलंका के खाते में एक और रन, श्रीलंका का कुल स्कोर 105 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 16.5 Overs / SL - 104/5 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 104 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 16.4 Overs / SL - 102/5 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 102 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 16.3 Overs / SL - 102/5 Runs
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती | बल्लेबाज: रमेश मेंडिस लेग बाई! रमेश मेंडिस के पैरों पर लगी गेंद और श्रीलंका का कुल स्कोर 102 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 16.2 Overs / SL - 100/5 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 100 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 16.1 Overs / SL - 100/5 Runs
डॉट गेंद. वरुण चक्रवर्ती की पहली गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 15.6 Overs / SL - 98/5 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 98 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 15.5 Overs / SL - 98/5 Runs
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार | बल्लेबाज: धनंजया डी सिल्वा दो रन । 2 रन श्रीलंका के खाते में.
श्रीलंका vs भारत: 15.4 Overs / SL - 96/5 Runs
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार | बल्लेबाज: धनंजया डी सिल्वा कोई रन नहीं । भुवनेश्वर कुमार के लिए एक और डॉट गेंद.
श्रीलंका vs भारत: 15.3 Overs / SL - 96/5 Runs
डॉट गेंद. भुवनेश्वर कुमार की तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 15.2 Overs / SL - 96/5 Runs
श्रीलंका के खाते में एक और रन, श्रीलंका का कुल स्कोर 96 हुआ
श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा

जैसे ही भारत के हाथ से मैच फिसल रहा था, राहुल चाहर ने हसारंगा को आउट कर मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी. श्रीलंका ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर 94 रनों पर अपना पांचवां विकेट गंवाया. श्रीलंका को अब जीत के लिए 30 गेंदो में 39 रनों की ज़रूरत है. 

श्रीलंका vs भारत: 14.6 Overs / SL - 94/4 Runs
डॉट गेंद. राहुल चाहर की छटवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 14.5 Overs / SL - 94/4 Runs
वाणिदु हसरंगा इस चौके के साथ 15 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ धनंजया डी सिल्वा मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 17 गेंदों पर 18 रन बनाये हैं.
श्रीलंका vs भारत: 14.4 Overs / SL - 94/4 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 94 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 14.3 Overs / SL - 94/4 Runs
डॉट गेंद. राहुल चाहर की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 14.2 Overs / SL - 87/4 Runs
राहुल चाहर की दूसरी गेंद पर वाणिदु हसरंगा ने एक रन लिया.
श्रीलंका vs भारत: 14.1 Overs / SL - 87/4 Runs
राहुल चाहर की पहली गेंद पर धनंजया डी सिल्वा ने एक रन लिया.
श्रीलंका vs भारत: 13.6 Overs / SL - 87/4 Runs
गेंदबाज: कुलदीप यादव | बल्लेबाज: वाणिदु हसरंगा दो रन । 2 रन श्रीलंका के खाते में.
श्रीलंका vs भारत: 13.5 Overs / SL - 90/4 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 90 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 13.4 Overs / SL - 72/4 Runs
धनंजया डी सिल्वा इस मैच में अभी तक 1 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर वाणिदु हसरंगा बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 7 गेंदों पर 8 रन बनाये हैं.
श्रीलंका vs भारत: 13.3 Overs / SL - 72/4 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 72 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 13.2 Overs / SL - 72/4 Runs
वाणिदु हसरंगा इस चौके के साथ 8 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ धनंजया डी सिल्वा मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 13 गेंदों पर 15 रन बनाये हैं.
श्रीलंका vs भारत: 13.1 Overs / SL - 72/4 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 72 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 12.6 Overs / SL - 72/4 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 72 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 12.5 Overs / SL - 84/4 Runs
वरुण चक्रवर्ती की पांचवी गेंद पर वाणिदु हसरंगा ने एक रन लिया.
श्रीलंका vs भारत: 12.4 Overs / SL - 84/4 Runs
वरुण चक्रवर्ती की चौंथी गेंद पर धनंजया डी सिल्वा ने एक रन लिया.
14वें ओवर में बने 15 रन

इस ओवर से 15 रन आए. पहले हसारंगा ने एक चौका जड़ा और फिर सिल्वा ने एक छक्का भी लगाया. इस तरह 14वें ओवर में कुल 15 रन बने. श्रीलंका का स्कोर 14 ओवर के बाद चार विकेट पर 87 रन हो गया है. 

श्रीलंका vs भारत: 12.3 Overs / SL - 69/4 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 69 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 12.2 Overs / SL - 69/4 Runs
डॉट गेंद. वरुण चक्रवर्ती की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 12.1 Overs / SL - 69/4 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, श्रीलंका का कुल स्कोर 69 है
श्रीलंका vs भारत: 11.6 Overs / SL - 68/4 Runs
गेंदबाज: कुलदीप यादव | बल्लेबाज: वाणिदु हसरंगा एक रन । 1 रन और श्रीलंका के खाते में
श्रीलंका vs भारत: 11.5 Overs / SL - 66/4 Runs
श्रीलंका के खाते में एक और रन, श्रीलंका का कुल स्कोर 66 हुआ
मिनोद भानुका आउट

शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे मिनोद भानुका को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेज दिया है. उन्होंने 31 गेंदो में चार चौको की मदद से 36 रन बनाए. भानुका लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. आज कुलदीप शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.  

श्रीलंका vs भारत: 11.4 Overs / SL - 66/4 Runs
डॉट गेंद| कुलदीप यादव के लिए एक और डॉट गेंद.
श्रीलंका vs भारत: 11.3 Overs / SL - 66/4 Runs
गेंदबाज: कुलदीप यादव | बल्लेबाज: मीनोद भानुका कोई रन नहीं । कुलदीप यादव के लिए एक और डॉट गेंद.
श्रीलंका vs भारत: 11.2 Overs / SL - 66/4 Runs
गेंदबाज: कुलदीप यादव | बल्लेबाज: मीनोद भानुका दो रन । 2 रन श्रीलंका के खाते में.
श्रीलंका vs भारत: 11.1 Overs / SL - 66/4 Runs
मीनोद भानुका, कुलदीप यादव की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 66 हुआ.
भुवी ने छोड़ा कैच

कुलदीप यादव की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने मिनोद भानुका का कैच छोड़ दिया. भारत के लिए यह काफी घातक साबित हो सकता है, क्योंकि भानुका शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. 

श्रीलंका vs भारत: 10.6 Overs / SL - 62/3 Runs
डॉट गेंद. राहुल चाहर की छटवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 10.5 Overs / SL - 61/3 Runs
श्रीलंका के खाते में एक और रन, श्रीलंका का कुल स्कोर 61 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 10.4 Overs / SL - 61/3 Runs
गेंदबाज: राहुल चाहर | बल्लेबाज: मीनोद भानुका कोई रन नहीं । राहुल चाहर के लिए एक और डॉट गेंद.
श्रीलंका vs भारत: 10.3 Overs / SL - 61/3 Runs
राहुल चाहर की तीसरी गेंद पर धनंजया डी सिल्वा ने एक रन लिया.
श्रीलंका vs भारत: 10.2 Overs / SL - 61/3 Runs
धनंजया डी सिल्वा, राहुल चाहर की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 61 हुआ.
श्रीलंका vs भारत: 10.1 Overs / SL - 58/3 Runs
डॉट गेंद| राहुल चाहर के लिए एक और डॉट गेंद.
श्रीलंका vs भारत: 9.6 Overs / SL - 58/3 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 58 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 9.5 Overs / SL - 58/3 Runs
ये गेंद काफी बाहर थी. इसे वाइड करार दिया गया. श्रीलंका के खाते में जुड़ा एक और अतिरिक्त रन
श्रीलंका vs भारत: 9.4 Overs / SL - 57/3 Runs
श्रीलंका के खाते में एक और रन, श्रीलंका का कुल स्कोर 57 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 9.3 Overs / SL - 57/3 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 57 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 9.2 Overs / SL - 55/3 Runs
गेंदबाज: कुलदीप यादव | बल्लेबाज: धनंजया डी सिल्वा कोई रन नहीं । कुलदीप यादव के लिए एक और डॉट गेंद.
श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा

भारतीय स्पिनर्स कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. कुलदीप यादव ने वाइड गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान शनाका को चलता किया. उन्होंने छह गेंदो में तीन रन बनाए. अब धनंजय डी सिल्वा बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. दूसरे छोर पर मिनोद भानुका 24 गेंदो में 30 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 

श्रीलंका vs भारत: 9.2 Overs / SL - 54/2 Runs
संजू सैमसन ने गजब की फुर्ती दिखाई और दसुन शनाका को स्टंप कर दिया है.
श्रीलंका vs भारत: 9.1 Overs / SL - 54/2 Runs
श्रीलंका के खाते में एक और रन, श्रीलंका का कुल स्कोर 54 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 8.6 Overs / SL - 52/2 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 52 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 8.5 Overs / SL - 52/2 Runs
मीनोद भानुका इस चौके के साथ 28 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ दसुन शनाका मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 6 गेंदों पर 3 रन बनाये हैं.
श्रीलंका vs भारत: 8.4 Overs / SL - 48/2 Runs
मीनोद भानुका, राहुल चाहर की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 48 हुआ.
श्रीलंका vs भारत: 8.3 Overs / SL - 45/2 Runs
लेग बाई! 1 रन, इसी के साथ श्रीलंका का कुल स्कोर 45 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 8.2 Overs / SL - 45/2 Runs
गेंदबाज: राहुल चाहर | बल्लेबाज: मीनोद भानुका एक रन । 1 रन और श्रीलंका के खाते में
श्रीलंका vs भारत: 8.1 Overs / SL - 44/2 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 44 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 7.6 Overs / SL - 42/2 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 42 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 7.5 Overs / SL - 42/2 Runs
डॉट गेंद. कुलदीप यादव की पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 7.4 Overs / SL - 42/2 Runs
डॉट गेंद. कुलदीप यादव की चौंथी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 7.3 Overs / SL - 42/2 Runs
कुलदीप यादव की तीसरी गेंद पर मीनोद भानुका ने एक रन लिया.
श्रीलंका vs भारत: 7.2 Overs / SL - 41/2 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 41 हुआ
भारत ने मैच में बनाई पकड़

शुरुआत से ही भारत के गेंदबाज सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. सात ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 39 रन है. गेंद काफी स्पिन हो रही है. ऐसे में श्रीलंका के लिए यह टारगेट काफी मुश्किल होने जा रहा है. 

श्रीलंका vs भारत: 7.1 Overs / SL - 40/2 Runs
कुलदीप यादव की पहली गेंद पर मीनोद भानुका ने एक रन लिया.
श्रीलंका vs भारत: 6.6 Overs / SL - 39/2 Runs
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती | बल्लेबाज: सदीरा समारविक्रमा OUT! सदीरा समारविक्रमा क्लीन बोल्ड!! वरुण चक्रवर्ती ने सदीरा समारविक्रमा को वापस डग आउट भेजा। सदीरा समारविक्रमा 8 रन बनाकर आउट.
श्रीलंका vs भारत: 6.5 Overs / SL - 38/1 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 38 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 6.4 Overs / SL - 38/1 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, श्रीलंका का कुल स्कोर 38 है
श्रीलंका vs भारत: 6.3 Overs / SL - 38/1 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 38 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 6.2 Overs / SL - 37/1 Runs
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती | बल्लेबाज: सदीरा समारविक्रमा कोई रन नहीं । वरुण चक्रवर्ती के लिए एक और डॉट गेंद.
श्रीलंका vs भारत: 6.1 Overs / SL - 36/1 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 36 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 5.6 Overs / SL - 36/1 Runs
गेंदबाज: राहुल चाहर | बल्लेबाज: सदीरा समारविक्रमा कोई रन नहीं । राहुल चाहर के लिए एक और डॉट गेंद.
श्रीलंका vs भारत: 5.5 Overs / SL - 36/1 Runs
राहुल चाहर की पांचवी गेंद पर मीनोद भानुका ने एक रन लिया.
श्रीलंका vs भारत: 5.4 Overs / SL - 35/1 Runs
गेंदबाज: राहुल चाहर | बल्लेबाज: सदीरा समारविक्रमा एक रन । 1 रन और श्रीलंका के खाते में
श्रीलंका vs भारत: 5.3 Overs / SL - 35/1 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 35 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 5.2 Overs / SL - 33/1 Runs
डॉट गेंद. राहुल चाहर की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 5.1 Overs / SL - 33/1 Runs
मीनोद भानुका इस चौके के साथ 15 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ सदीरा समारविक्रमा मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 7 गेंदों पर 6 रन बनाये हैं.
श्रीलंका vs भारत: 4.6 Overs / SL - 29/1 Runs
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती | बल्लेबाज: मीनोद भानुका एक रन । 1 रन और श्रीलंका के खाते में
श्रीलंका vs भारत: 4.5 Overs / SL - 28/1 Runs
श्रीलंका के खाते में एक और रन, श्रीलंका का कुल स्कोर 28 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 4.4 Overs / SL - 28/1 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, श्रीलंका का कुल स्कोर 28 है
श्रीलंका vs भारत: 4.3 Overs / SL - 27/1 Runs
डॉट गेंद. वरुण चक्रवर्ती की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 4.2 Overs / SL - 27/1 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, श्रीलंका का कुल स्कोर 27 है
श्रीलंका vs भारत: 4.1 Overs / SL - 27/1 Runs
सदीरा समारविक्रमा इस चौके के साथ 5 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ मीनोद भानुका मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 9 गेंदों पर 10 रन बनाये हैं.
श्रीलंका vs भारत: 3.6 Overs / SL - 23/1 Runs
डॉट गेंद. चेतन सकरिया की छटवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 3.5 Overs / SL - 23/1 Runs
डॉट गेंद. चेतन सकरिया की पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 3.4 Overs / SL - 23/1 Runs
मीनोद भानुका इस चौके के साथ 10 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ सदीरा समारविक्रमा मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 2 गेंदों पर 1 रन बनाये हैं.
श्रीलंका vs भारत: 3.3 Overs / SL - 23/1 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 23 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 3.2 Overs / SL - 17/1 Runs
श्रीलंका के खाते में एक और रन, श्रीलंका का कुल स्कोर 17 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 3.1 Overs / SL - 13/1 Runs
मीनोद भानुका इस चौके के साथ 2 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ सदीरा समारविक्रमा मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 1 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
श्रीलंका vs भारत: 2.6 Overs / SL - 13/1 Runs
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार | बल्लेबाज: सदीरा समारविक्रमा कोई रन नहीं । भुवनेश्वर कुमार के लिए एक और डॉट गेंद.
श्रीलंका vs भारत: 2.5 Overs / SL - 13/1 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 13 हुआ
भुवनेश्वर कुमार ने भारत को दिलाई पहली सफलता

तीसरे ओवर में 12 रनों के स्कोर पर श्रीलंका का पहला विकेट गिर गया. भुवनेश्वर कुमार ने अविष्का फर्नांडो को कैच आउट कराया. उन्होंने 13 गेंदो में 11 रन बनाए. भुवी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. 

श्रीलंका vs भारत: 2.4 Overs / SL - 12/1 Runs
डॉट गेंद. भुवनेश्वर कुमार की चौंथी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 2.3 Overs / SL - 11/0 Runs
श्रीलंका के खाते में एक और रन, श्रीलंका का कुल स्कोर 11 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 2.2 Overs / SL - 11/0 Runs
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार | बल्लेबाज: अविष्का फर्नांडो एक रन । 1 रन और श्रीलंका के खाते में
श्रीलंका vs भारत: 2.1 Overs / SL - 10/0 Runs
डॉट गेंद. भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 1.6 Overs / SL - 10/0 Runs
डॉट गेंद. चेतन सकरिया की छटवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 1.5 Overs / SL - 5/0 Runs
चेतन सकरिया की पांचवी गेंद पर अविष्का फर्नांडो ने एक रन लिया.
श्रीलंका vs भारत: 1.4 Overs / SL - 5/0 Runs
अविष्का फर्नांडो इस चौके के साथ 5 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ मीनोद भानुका मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 1 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
श्रीलंका vs भारत: 1.3 Overs / SL - 1/0 Runs
अविष्का फर्नांडो इस चौके के साथ 1 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ मीनोद भानुका मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 1 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
श्रीलंका vs भारत: 1.2 Overs / SL - 1/0 Runs
डॉट गेंद. चेतन सकरिया की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
पहले ओवर में बना सिर्फ एक रन

भुवनेश्वर कुमार ने शानदार पहला ओवर फेंका. उनके ओवर में सिर्फ एक रन बना. गेंद काफी स्विंग हो रही है. दूसरे छोर से चेतन सकरिया गेंदबाजी करने आए हैं. भारत को पावर प्ले में ही कम से कम दो विकेट झटकने होंगे. 

श्रीलंका vs भारत: 1.1 Overs / SL - 1/0 Runs
डॉट गेंद. चेतन सकरिया की पहली गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 0.6 Overs / SL - 1/0 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, श्रीलंका का कुल स्कोर 1 है
श्रीलंका vs भारत: 0.5 Overs / SL - 1/0 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 1 हुआ
श्रीलंका vs भारत: 0.4 Overs / SL - 0/0 Runs
डॉट गेंद. भुवनेश्वर कुमार की चौंथी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 0.3 Overs / SL - 0/0 Runs
डॉट गेंद. भुवनेश्वर कुमार की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 0.2 Overs / SL - 0/0 Runs
डॉट गेंद. भुवनेश्वर कुमार की दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
श्रीलंका vs भारत: 0.1 Overs / SL - 0/0 Runs
डॉट गेंद. भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना.
भारत ने 20 ओवर में बनाए 132 रन

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी. भारत के लिए शिखर धवन ने 42 गेंदो में 40 रन बनाए. इसके अलावा देवदत्त पडकिल ने 23 गेंदो में 29 रनों की पारी खेली. भारत के लिए चिंता की बात यह रही कि अंतिम 29 गेंदो में उसकी तरफ से एक भी बाउंड्री नहीं लगी. श्रीलंका के लिए उसके सभी गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की. अकिला धनंजय ने दो विकेट चटकाए. इसके अलावा चमीका, हसारंगा और शनाका को एक-एक विकेट मिला. 

भारत vs श्रीलंका: 19.4 Overs / IND - 129/4 Runs
कैच आउट! दुशमंथा चमीरा की गेंद पर नितीश राणा हुए कैच आउट!
भारत vs श्रीलंका: 19.3 Overs / IND - 129/4 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 129 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 19.2 Overs / IND - 129/4 Runs
गेंदबाज: दुशमंथा चमीरा | बल्लेबाज: भुवनेश्वर कुमार कोई रन नहीं । दुशमंथा चमीरा के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 19.1 Overs / IND - 128/4 Runs
भारत के खाते में एक और रन, भारत का कुल स्कोर 128 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 18.6 Overs / IND - 128/4 Runs
गेंदबाज: वाणिदु हसरंगा | बल्लेबाज: नितीश राणा एक रन । 1 रन और भारत के खाते में
भारत vs श्रीलंका: 18.6 Overs / IND - 129/4 Runs
वाइड बॉल! एक और अतिरिक्त रन, भारत का कुल स्कोर 129 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 18.5 Overs / IND - 129/4 Runs
गेंदबाज: वाणिदु हसरंगा | बल्लेबाज: भुवनेश्वर कुमार तीन रन । बेहतरीन रनिंग, 3 रन भारत के खाते में.
भारत vs श्रीलंका: 18.4 Overs / IND - 129/4 Runs
भुवनेश्वर कुमार, वाणिदु हसरंगा की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 129 हुआ.
भारत vs श्रीलंका: 18.3 Overs / IND - 117/4 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 117 है
इस ओवर में आए 14 रन

19वें ओवर में कुल 14 रन आए. हालांकि, इसमें एक वाइड का चौका शामिल है. लेकिन भारत के लिए यह अच्छा रहा कि स्कोर 130 के करीब पहुंच गया है. 

भारत vs श्रीलंका: 18.2 Overs / IND - 114/4 Runs
भुवनेश्वर कुमार, वाणिदु हसरंगा की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 114 हुआ.
भारत vs श्रीलंका: 18.1 Overs / IND - 114/4 Runs
गेंदबाज: वाणिदु हसरंगा | बल्लेबाज: नितीश राणा एक रन । 1 रन और भारत के खाते में
भारत vs श्रीलंका: 17.6 Overs / IND - 114/4 Runs
भारत के खाते में एक और रन, भारत का कुल स्कोर 114 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 17.5 Overs / IND - 115/4 Runs
डॉट गेंद. दुशमंथा चमीरा की पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
भारत vs श्रीलंका: 17.4 Overs / IND - 115/4 Runs
गेंदबाज: दुशमंथा चमीरा | बल्लेबाज: नितीश राणा दो रन । 2 रन भारत के खाते में.
18 ओवर के बाद 114 रन

इस पिच पर रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 114 रन है. नितीश राणा क्रीज़ पर मौजूद हैं और अब उनसे एक तूफानी पारी की उम्मीद रहेगी. अंतिम 12 गेंदो में भारत को 30 रन बनाने होंगे. 

भारत vs श्रीलंका: 17.3 Overs / IND - 111/4 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 111 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 17.2 Overs / IND - 111/4 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 111 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 17.2 Overs / IND - 111/4 Runs
वाइड बॉल! एक और अतिरिक्त रन, भारत का कुल स्कोर 111 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 17.1 Overs / IND - 111/4 Runs
गेंदबाज: दुशमंथा चमीरा | बल्लेबाज: भुवनेश्वर कुमार एक रन । 1 रन और भारत के खाते में
भारत vs श्रीलंका: 16.6 Overs / IND - 107/4 Runs
अकिला धनंजया की छटवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने एक रन लिया.
भारत vs श्रीलंका: 16.5 Overs / IND - 107/4 Runs
गेंदबाज: अकिला धनंजया | बल्लेबाज: भुवनेश्वर कुमार दो रन । 2 रन भारत के खाते में.
17 ओवर के बाद 104 रन

भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद चार विकेट पर 104 रन है. अब भारत को नितीश राणा से एक अच्छी पारी की उम्मीद है. भारत को मैच में बने रहने के लिए किसी तरह स्कोर 140 तक पहुंचाना होगा. 

भारत vs श्रीलंका: 16.4 Overs / IND - 104/4 Runs
अकिला धनंजया ने संजू सैमसन को 7 रनों पर क्लीन बोल्ड किया. भारत का 104 रनों पर चौंथा विकेट गिरा.
भारत vs श्रीलंका: 16.4 Overs / IND - 104/3 Runs
ये गेंद काफी बाहर थी. इसे वाइड करार दिया गया. भारत के खाते में जुड़ा एक और अतिरिक्त रन
भारत vs श्रीलंका: 16.3 Overs / IND - 101/3 Runs
अकिला धनंजया की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने एक रन लिया.
भारत vs श्रीलंका: 16.2 Overs / IND - 101/3 Runs
भारत के खाते में एक और रन, भारत का कुल स्कोर 101 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 16.1 Overs / IND - 101/3 Runs
गेंदबाज: अकिला धनंजया | बल्लेबाज: नितीश राणा कोई रन नहीं । अकिला धनंजया के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 15.6 Overs / IND - 100/3 Runs
डॉट गेंद. वाणिदु हसरंगा की छटवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना.
भारत vs श्रीलंका: 15.5 Overs / IND - 100/3 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 100 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 15.4 Overs / IND - 100/3 Runs
डॉट गेंद. वाणिदु हसरंगा की चौंथी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
देवदत्त पडिकल आउट

बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे देवदत्त पडिकल तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए. भारत ने 99 रनों पर अपना तीसरा विकेट खोया. उन्होंने एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंदो में 29 रन बनाए. 

भारत vs श्रीलंका: 15.3 Overs / IND - 99/3 Runs
वाणिदु हसरंगा ने देवदत्त पडिक्कल को 29 रनों पर क्लीन बोल्ड किया. भारत का 99 रनों पर तीसरा विकेट गिरा.
भारत vs श्रीलंका: 15.2 Overs / IND - 99/3 Runs
देवदत्त पडिक्कल इस चौके के साथ 29 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ संजू सैमसन मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 10 गेंदों पर 6 रन बनाये हैं.
आखिरी पांच ओवर में करीब 60 रन बनाना चाहेगी टीम इंडिया

भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद दो विकेट पर 94 रन है. यहां से टीम इंडिया करीब 60 रन बनाना चाहेगी. सैमसन और पडिकल दोनों खिलाड़ी बड़े बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. 

भारत vs श्रीलंका: 15.1 Overs / IND - 95/2 Runs
वाणिदु हसरंगा की पहली गेंद पर संजू सैमसन ने एक रन लिया.
भारत vs श्रीलंका: 14.6 Overs / IND - 94/2 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 94 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 14.5 Overs / IND - 93/2 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 93 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 14.4 Overs / IND - 93/2 Runs
डॉट गेंद. अकिला धनंजया की चौंथी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
भारत vs श्रीलंका: 14.3 Overs / IND - 93/2 Runs
देवदत्त पडिक्कल, अकिला धनंजया की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 93 हुआ.
भारत vs श्रीलंका: 14.2 Overs / IND - 89/2 Runs
गेंदबाज: अकिला धनंजया | बल्लेबाज: संजू सैमसन एक रन । 1 रन और भारत के खाते में
भारत vs श्रीलंका: 14.1 Overs / IND - 89/2 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 89 हुआ
14 ओवर के बाद स्कोर 88

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 88 रन है. श्रीलंकाई गेंदबाज आज सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. पडिकल 21 और सैमसन तीन रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इस ओवर में सैमसन को एक जीवनदान भी मिला. 

भारत vs श्रीलंका: 13.6 Overs / IND - 88/2 Runs
गेंदबाज: वाणिदु हसरंगा | बल्लेबाज: संजू सैमसन कोई रन नहीं । वाणिदु हसरंगा के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 13.5 Overs / IND - 88/2 Runs
डॉट गेंद| वाणिदु हसरंगा के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 13.4 Overs / IND - 88/2 Runs
गेंदबाज: वाणिदु हसरंगा | बल्लेबाज: संजू सैमसन कोई रन नहीं । वाणिदु हसरंगा के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 13.3 Overs / IND - 87/2 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 87 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 13.2 Overs / IND - 87/2 Runs
वाणिदु हसरंगा की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन ने एक रन लिया.
भारत vs श्रीलंका: 13.1 Overs / IND - 85/2 Runs
वाणिदु हसरंगा की पहली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने एक रन लिया.
भारत vs श्रीलंका: 12.6 Overs / IND - 85/2 Runs
गेंदबाज: अकिला धनंजया | बल्लेबाज: देवदत्त पडिक्कल एक रन । 1 रन और भारत के खाते में
भारत vs श्रीलंका: 12.5 Overs / IND - 84/2 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 84 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 12.4 Overs / IND - 84/2 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 84 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 12.3 Overs / IND - 81/2 Runs
भारत के खाते में एक और रन, भारत का कुल स्कोर 81 हुआ
भारत को लगा बहुत बड़ा झटका, शिखर धवन 40 रन बनाकर आउट

81 रनों पर भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. संघर्ष कर रहे कप्तान शिखर धवन 42 गेंदो में 40 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके जड़े. अब संजू सैमसन बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. 

भारत vs श्रीलंका: 12.2 Overs / IND - 81/2 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 81 है
भारत vs श्रीलंका: 12.1 Overs / IND - 81/2 Runs
अकिला धनंजया ने शिखर धवन को 40 रनों पर क्लीन बोल्ड किया. भारत का 81 रनों पर दूसरा विकेट गिरा.
बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे धवन

शिखर धवन 41 गेंदो में सिर्फ 40 रनों पर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक पांच चौके जड़े हैं. वहीं दूसरी तरफ देवदत्त पडिकल 13 गेंदो में 17 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 

भारत vs श्रीलंका: 11.6 Overs / IND - 81/1 Runs
गेंदबाज: दसुन शनाका | बल्लेबाज: देवदत्त पडिक्कल दो रन । 2 रन भारत के खाते में.
भारत vs श्रीलंका: 11.5 Overs / IND - 79/1 Runs
डॉट गेंद| दसुन शनाका के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 11.4 Overs / IND - 79/1 Runs
देवदत्त पडिक्कल, दसुन शनाका की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 79 हुआ.
भारत vs श्रीलंका: 11.3 Overs / IND - 77/1 Runs
भारत के खाते में एक और रन, भारत का कुल स्कोर 77 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 11.3 Overs / IND - 77/1 Runs
गेंदबाज: दसुन शनाका | बल्लेबाज: शिखर धवन वाइड बॉल! बल्लेबाजी टीम का नाम 1 और अतिरिक्त रन.
भारत vs श्रीलंका: 11.2 Overs / IND - 75/1 Runs
गेंदबाज: दसुन शनाका | बल्लेबाज: शिखर धवन कोई रन नहीं । दसुन शनाका के लिए एक और डॉट गेंद.
पडिकल ने लगाया छक्का

11वें ओवर में कुल 10 रन बने. अंतिम गेंद पर डेब्यू मैन पडकिल ने छक्का लगाया. भारत का स्कोर अब 11 ओवर में एक विकेट पर 61 रन है. पडिकल 13 और धवन 35 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 

भारत vs श्रीलंका: 11.1 Overs / IND - 71/1 Runs
शिखर धवन इस चौके के साथ 35 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ देवदत्त पडिक्कल मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 10 गेंदों पर 13 रन बनाये हैं.
भारत vs श्रीलंका: 10.6 Overs / IND - 71/1 Runs
देवदत्त पडिक्कल इस मैच में अभी तक 1 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर शिखर धवन बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 38 गेंदों पर 35 रन बनाये हैं.
भारत vs श्रीलंका: 10.5 Overs / IND - 71/1 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 71 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 10.4 Overs / IND - 63/1 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 63 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 10.3 Overs / IND - 63/1 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 63 है
भारत vs श्रीलंका: 10.2 Overs / IND - 63/1 Runs
भारत के खाते में एक और रन, भारत का कुल स्कोर 63 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 10.1 Overs / IND - 63/1 Runs
धनंजया डी सिल्वा की पहली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने एक रन लिया.
भारत vs श्रीलंका: 9.6 Overs / IND - 61/1 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 61 है
भारत vs श्रीलंका: 9.5 Overs / IND - 61/1 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 61 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 9.4 Overs / IND - 59/1 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 59 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 9.3 Overs / IND - 59/1 Runs
शिखर धवन इस चौके के साथ 32 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ देवदत्त पडिक्कल मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 5 गेंदों पर 4 रन बनाये हैं.
भारत vs श्रीलंका: 9.2 Overs / IND - 55/1 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 55 है
भारत vs श्रीलंका: 9.1 Overs / IND - 55/1 Runs
रमेश मेंडिस की पहली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने एक रन लिया.
भारत vs श्रीलंका: 8.6 Overs / IND - 54/1 Runs
डॉट गेंद| धनंजया डी सिल्वा के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 8.5 Overs / IND - 54/1 Runs
डॉट गेंद| धनंजया डी सिल्वा के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 8.4 Overs / IND - 53/1 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 53 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 8.3 Overs / IND - 53/1 Runs
धनंजया डी सिल्वा की तीसरी गेंद पर शिखर धवन ने एक रन लिया.
भारत vs श्रीलंका: 8.2 Overs / IND - 53/1 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 53 है
भारत vs श्रीलंका: 8.1 Overs / IND - 51/1 Runs
भारत के खाते में एक और रन, भारत का कुल स्कोर 51 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 7.6 Overs / IND - 51/1 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 51 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 7.5 Overs / IND - 51/1 Runs
डॉट गेंद. रमेश मेंडिस की पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
गायकवाड़ आउट

शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे डेब्यू मैन रुतुराज गायकवाड़ 18 गेंदो में 21 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने एक चौका लगाया. गायकवाड़ को शनाका ने पवेलियन भेजा. सात ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 49 रन है. 

भारत vs श्रीलंका: 7.4 Overs / IND - 50/1 Runs
गेंदबाज: रमेश मेंडिस | बल्लेबाज: शिखर धवन एक रन । 1 रन और भारत के खाते में
भारत vs श्रीलंका: 7.3 Overs / IND - 50/1 Runs
डॉट गेंद| रमेश मेंडिस के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 7.2 Overs / IND - 49/1 Runs
डॉट गेंद. रमेश मेंडिस की दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
भारत vs श्रीलंका: 7.1 Overs / IND - 49/1 Runs
डॉट गेंद. रमेश मेंडिस की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना.
भारत vs श्रीलंका: 6.6 Overs / IND - 49/0 Runs
गेंदबाज: दसुन शनाका | बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड कोई रन नहीं । दसुन शनाका के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 6.5 Overs / IND - 49/0 Runs
डॉट गेंद. दसुन शनाका की पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
भारत vs श्रीलंका: 6.4 Overs / IND - 49/0 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 49 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 6.3 Overs / IND - 48/0 Runs
गेंदबाज: दसुन शनाका | बल्लेबाज: शिखर धवन दो रन । 2 रन भारत के खाते में.
भारत vs श्रीलंका: 6.2 Overs / IND - 46/0 Runs
दसुन शनाका की दूसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड ने एक रन लिया.
भारत vs श्रीलंका: 6.1 Overs / IND - 45/0 Runs
डॉट गेंद. दसुन शनाका की पहली गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
भारत vs श्रीलंका: 5.6 Overs / IND - 40/0 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 40 है
भारत vs श्रीलंका: 5.5 Overs / IND - 40/0 Runs
गेंदबाज: वाणिदु हसरंगा | बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड एक रन । 1 रन और भारत के खाते में
भारत vs श्रीलंका: 5.4 Overs / IND - 40/0 Runs
वाणिदु हसरंगा की चौंथी गेंद पर शिखर धवन ने एक रन लिया.
भारत vs श्रीलंका: 5.3 Overs / IND - 40/0 Runs
गेंदबाज: वाणिदु हसरंगा | बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड तीन रन । बेहतरीन रनिंग, 3 रन भारत के खाते में.
भारत vs श्रीलंका: 5.2 Overs / IND - 40/0 Runs
भारत के खाते में एक और रन, भारत का कुल स्कोर 40 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 5.1 Overs / IND - 40/0 Runs
वाणिदु हसरंगा की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड ने एक रन लिया.
भारत vs श्रीलंका: 4.6 Overs / IND - 38/0 Runs
गेंदबाज: इसुरू उदाना | बल्लेबाज: शिखर धवन कोई रन नहीं । इसुरू उदाना के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 4.5 Overs / IND - 38/0 Runs
डॉट गेंद. इसुरू उदाना की पांचवी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
भारत vs श्रीलंका: 4.4 Overs / IND - 38/0 Runs
शिखर धवन इस चौके के साथ 21 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ ऋतुराज गायकवाड मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 11 गेंदों पर 15 रन बनाये हैं.
भारत vs श्रीलंका: 4.3 Overs / IND - 38/0 Runs
इसुरू उदाना की तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड ने एक रन लिया.
भारत vs श्रीलंका: 4.2 Overs / IND - 38/0 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 38 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 4.1 Overs / IND - 31/0 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 31 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 3.6 Overs / IND - 31/0 Runs
डॉट गेंद| दुशमंथा चमीरा के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 3.5 Overs / IND - 32/0 Runs
डॉट गेंद| दुशमंथा चमीरा के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 3.4 Overs / IND - 32/0 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 32 है
भारत vs श्रीलंका: 3.3 Overs / IND - 31/0 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 31 है
भारत vs श्रीलंका: 3.2 Overs / IND - 31/0 Runs
गेंदबाज: दुशमंथा चमीरा | बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड तीन रन । बेहतरीन रनिंग, 3 रन भारत के खाते में.
भारत vs श्रीलंका: 3.1 Overs / IND - 27/0 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 27 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 2.6 Overs / IND - 27/0 Runs
ऋतुराज गायकवाड, अकिला धनंजया की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 27 हुआ.
भारत vs श्रीलंका: 2.5 Overs / IND - 15/0 Runs
गेंदबाज: अकिला धनंजया | बल्लेबाज: शिखर धवन एक रन । 1 रन और भारत के खाते में
भारत vs श्रीलंका: 2.4 Overs / IND - 15/0 Runs
डॉट गेंद. अकिला धनंजया की चौंथी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
भारत vs श्रीलंका: 2.3 Overs / IND - 15/0 Runs
शिखर धवन इस चौके के साथ 15 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ ऋतुराज गायकवाड मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 8 गेंदों पर 10 रन बनाये हैं.
भारत vs श्रीलंका: 2.2 Overs / IND - 15/0 Runs
भारत के खाते में एक और रन, भारत का कुल स्कोर 15 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 2.1 Overs / IND - 15/0 Runs
ऋतुराज गायकवाड इस चौके के साथ 10 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शिखर धवन मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 10 गेंदों पर 15 रन बनाये हैं.
भारत vs श्रीलंका: 1.6 Overs / IND - 15/0 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 15 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 1.5 Overs / IND - 9/0 Runs
डॉट गेंद| चामिका करुणारत्ने के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs श्रीलंका: 1.4 Overs / IND - 9/0 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 9 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 1.3 Overs / IND - 9/0 Runs
गेंदबाज: चामिका करुणारत्ने | बल्लेबाज: शिखर धवन दो रन । 2 रन भारत के खाते में.
भारत vs श्रीलंका: 1.2 Overs / IND - 9/0 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 9 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 1.1 Overs / IND - 9/0 Runs
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 9 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 0.6 Overs / IND - 9/0 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 9 है
भारत vs श्रीलंका: 0.5 Overs / IND - 27/0 Runs
गेंदबाज: दुशमंथा चमीरा | बल्लेबाज: शिखर धवन एक रन । 1 रन और भारत के खाते में
भारत vs श्रीलंका: 0.4 Overs / IND - 27/0 Runs
शिखर धवन इस चौके के साथ 15 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ ऋतुराज गायकवाड मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 8 गेंदों पर 10 रन बनाये हैं.
भारत vs श्रीलंका: 0.3 Overs / IND - 27/0 Runs
गेंदबाज: दुशमंथा चमीरा | बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड एक रन । 1 रन और भारत के खाते में
भारत vs श्रीलंका: 0.2 Overs / IND - 27/0 Runs
भारत के खाते में एक और रन, भारत का कुल स्कोर 27 हुआ
भारत vs श्रीलंका: 0.1 Overs / IND - 27/0 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 27 है
भारत vs श्रीलंका: 0.1 Overs / IND - 27/0 Runs
वाइड बॉल! एक और अतिरिक्त रन, भारत का कुल स्कोर 27 हुआ
इस ओवर में आए 12 रन

तीसरे ओवर में 12 रन आए. अब भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 27 रन हो गया है. धवन 15 और गायकवाड़ 10 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 

गायकवाड़ ने जड़ा चौका

गायकवाड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना पहला चौका जड़ा. उन्होंने कवर के ऊपर से एक बेहतरीन शॉट लगाया. दूसरे छोर पर धवन इस शॉट को देखते ही रह गए. 

दो ओवर के बाद स्कोर 15

दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 15 रन है. कप्तान धवन 10 और गायकवाड़ दो रनों पर खेल रहे हैं. 

गायकवाड़ और धवन कर रहे ओपनिंग

भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़ और शिखर धवन ओपनिंग करने आए हैं. वहीं श्रीलंका ने गेंद दुशमंता चमीरा का सौंपा है. 

भारत के लिए चार खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

कोविड के कारण आठ खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने के बाद आज दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया के लिए देवदत्त पडिकल, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा और चेतन सकारिया डेब्यू कर रहे हैं. 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय और दुशमंथा चमीरा. 

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती. 

शाम 7:30 पर होगा टॉस

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 का टॉस शाम 7:30 पर होगा. हालांकि, आठ खिलाड़ियों के सीरीज़ से हटने के बाद कप्तान शिखर धवन के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना काफी मुश्किल होगा. माना जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिकल आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू कर सकते हैं. 

बैकग्राउंड

Sri Lanka vs India 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मैच आज रात आठ बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले इस मैच को कल यानी मंगलवार को खेला जाना था, लेकिन स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिन होने के कारण मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था. 


आठ खिलाड़ी दूसरे टी20 से हुए बाहर 


रिपोर्ट के मुताबिक, क्रुणाल पांड्या और उनसे निकट संपर्क में आए कुल सात खिलाड़ी दूसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, इससे कप्तान शिखर धवन के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन काफी मुश्किल हो गया है. 


श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 में सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, लेग स्पिनर राहुल चाहर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मनीष पांडे, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन और स्पिन ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. 


इन पांच खिलाड़ियों को मिला मौका 


श्रीलंका दौरे पर जो पांच भारतीय खिलाड़ी नेट गेंदबाज और स्टैंडबाय के रूप में टीम के साथ गए थे. अब उन्हें रेगुलर सदस्य के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है. इसमें ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह का नाम शामिल है. 


देवदत्त पडिकल, नितीश राणा और ऋतुराज गायकवाड़ का डेब्यू तय 


जानकारी के मुताबिक, सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल और टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी नितीश राणा और ऋतुराज गायकवाड़ का दूसरे टी20 में डेब्यू करना तय है. हालांकि, इनमें पडिकल कप्तान शिखर धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं चार नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ और पांच नंबर पर नितीश राणा खेल सकते हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.