बीमा आम लोगों के लिए बहुत काम की चीज साबित होते हैं. इससे अचानक आने वाली मुसीबतों से लोगों को निकलने में वित्तीय रूप से कुछ मदद मिल जाती है. हालांकि कई बार लोग बीमा का दुरुपयोग भी करने लग जाते हैं. एक ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है, जिसमें बीमा कंपनी को फर्जी क्लेम से लाखों का चूना लगाया जा रहा था. हालांकि बाद में मामला पकड़ में आ गया.


यह मामला बिहार के मधुबनी जिले का है. इस मामले में बीमा कंपनी श्री राम जनरल इंश्योरेंस को उसके पैनल में शामिल वकील आशुतोष कुमार झा के द्वारा चूना लगाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी वकील ने एक फर्जी क्लेम में पहले ही कंपनी से लाखों रुपयों की उगाही कर ली. उसके बाद फिर से एक क्लेम डाले जाने पर कंपनी को शक हुआ. मामला खुलने के बाद बीमा कंपनी ने आरोपी वकील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.


इस तरह लिया लाखों का क्लेम


सबसे पहले आरोपी वकील ने पिछले साल फर्जी क्लेम दिखाकर वसूली की. आरोपी ने 8 अगस्त, 2023 को कंपनी के पटना ऑफिस को बताया कि मधुबनी अदालत में कंपनी के खिलाफ क्षतिपूर्ति क्लेम चल रहा है. आवेदन में दावा किया गया कि पप्पु कुमार नामक व्यक्ति की 22 जुलाई, 2023 को मोटर दुर्घटना में मौत हो गई. अदालत ने उक्त प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के लिए कहा है. उस मामले में आरोपी ने कंपनी से समझौते के 10 लाख रुपये के अलावा अपनी फीस का भुगतान लिया.


आरोपी ने फिर से किया दावा


आशुतोष कुमार झा ने इसी प्रकार से एक अन्य क्लेम सीमा बनाम श्री राम जनरल इंश्योरेंस में भी फ्रॉड करने का प्रयास किया. पिछले मामले की तरह इसमें भी आरोपी ने बताया कि लोक अदालत में समझौता करना होगा. इसके लिए वकील ने समझौते की रकम के रूप में 11.50 लाख रुपये और अपनी फीस का बिल बनाकर कंपनी को भेज दिया.


इस तरह से सामने आया फ्रॉड


इस बार बीमा कंपनी को कुछ शक हुआ. उसने जब जांच की तो पता चला कि जो भी संबंधित कागजात सौंपे गए, उनके रिकॉर्ड पुलिस स्टेशन में नहीं हैं और सभी दस्तावेज फर्जी हैं. साथ ही अदालत में भी ऐसा कोई प्रकरण नहीं चल रहा है. ऐसे किसी व्यक्ति की मौत भी नहीं हुई है और बताए गए पते पर इस नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है. साथ ही अदालत के आदेश व दस्तावेज फर्जी पाए गए. कंपनी ने इस मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन में आशुतोष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.


ये भी पढ़ें: निर्यात पर प्रतिबंध में दी गई छूट, इन 6  देशों को 1 लाख टन प्याज भेजेगा भारत