Rishabh Pant on Impact Player Rule: आईपीएल 2024 में एक बार फिर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ी. इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने मंबई इंडियंस के गेंदबाजों की पिटाई की और 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. हालांकि, इसके बावजूद दिल्ली को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि मुंबई के बल्लेबाज भी दिल्ली के गेंदबाजों पर हावी रहे. हालांकि, मुंबई की टीम 247 रन ही बना सकी और दिल्ली ने 10 रनों से मैच जीत लिया. इस जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर सवाल खड़े करने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. पंत से पहले रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल भी इस नियम के खिलाफ खुलकर बोल चुके हैं. वहीं कई पूर्व दिग्गजों ने भी इस नियम को क्रिकेट के लिए नुकसानदायक करार दिया है. 


257 रन बनाने के बाद 10 रन से मिली जीत के बाद ऋषभ पंत ने कहा, "हम 250 से ज्यादा रन बनाकर काफी खुश थे, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण इस तरह के स्कोर का भी बचाव करना मुश्किल होता जा रहा है." बता दें कि इस मैच में कई बार ऐसा लगा कि मुंबई यह लक्ष्य हासिल कर लेगी. हालांकि, अंत में लगातार विकेट खो देने के कारण हार्दिक पांड्या की टीम को हार झेलनी पड़ी.  


जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने जैक फ्रेजर-मैकगर्क की जमकर तारीफ की, जिन्होंने 27 गेंद में 84 रन की पारी खेलकर बड़े स्कोर की नींव रखी. पंत ने कहा, "वह पहले दिन से ही अद्भुत रहा है और आप एक युवा खिलाड़ी से यही चाहते हैं. वह हर मैच के साथ बेहतर होता जा रहा है."


इस हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कागार पर पहुंची मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम में मैच की परिस्थितियों को समझने के बारे में बात की. उन्होंने टीम के बायें हाथ के बल्लेबाजों (तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा) पर निशाना साधते हुए कहा कि अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज के खिलाफ इन बल्लेबाजों को और रन बनाने चाहिए थे.