भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट खत्म हो चुका है और इस दौरान टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है. टीम ने तीसरे टेस्ट में विरोधी टीम को 202 रन और एक पारी से मात दे दी. भारतीय टीम की तरफ से उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरे गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए.


तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए थे तो वहीं चौथे दिन टीम सिर्फ 12 गेंद ही खेल पाई और दूसरी पारी में पूरी टीम 133 रनों पर ऑल आउट हो गई.


मैच खत्म होने के बाद उमेश यादव ने कहा कि, '' अगर आपके पास पेस और बाउंस है तो आप घर पर सफल हो सकते हैं. इससे पहले तेज गेंदबाज को लेकर ये कहा जाता था कि अगर गेंद पुरानी हो जाती है तो आपको रिवर्स स्विंग के लिए तैयार होने पड़ता है क्योंकि इसके बाद स्पिनर्स आते हैं. लेकिन शमी, जसप्रीत और मेरे साथ ये किस्सा अलग है. हम पहले प्लान करते हैं और फिर गेंदबाजी करते हैं. मैं काफी खुश हूं कि हमारे तेज गेंदबाज विदेशी गेंदबाजों की तरह गेंजबाजी कर रहे हैं. इससे हमें स्विंग मिलता है.''

वहीं शमी ने मैच के बाद कहा कि, '' हम हमेशा तैयार रहते हैं. हमें पता है कि किस कंडिशन में कैसी गेंद डालनी है. टीम मैनेजमेंट ने हमें हमेशा सपोर्ट किया है. वहीं फैंस भी हमेशा हमारे साथ होते हैं. फिटनेस जरूरी है और इसी वजह से हमारी टीम में क्रांति आई है. पिछले चार से पांच सालों में हमारी टीम में काफी बदलाव आया है. वहीं तेंज गेंदबाजी वाली यूनिट भी अब काफी कमाल कर रही है और इसका नतीजा सबके सामने है.''