नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इन दिनों लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर शो कर रहे हैं. अब उनके चैनल के लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. अख्तर ने कहा है रोहित कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे जिसका बदला अब वह अपने आप से ले रहे हैं.


शोएब अख्तर ने कहा, '' अब, हर कोई मानेगा कि रोहित शर्मा महान बल्लेबाज थे और महान बल्लेबाज हैं. उन्होंने सीमित ओवरों में अपनी इच्छा के मुताबिक रन बनाए. हालांकि उन्हें पता था कि वह एक बड़े मंच- टेस्ट क्रिकेट में कुछ खो रहे हैं.'' अख्तर ने आगे कहा, ''अब रोहित ने अपने आप को बदल लिया है. वह वनडे की तरह टेस्ट में भी खेल रहे हैं.''


अख्तर ने आगे कहा,'' अगर वह इस तरह खेलना जारी रखेंगे तो आसानी से स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. रोहित टेस्ट में अब ब्रांड बन गए हैं.''


बता दें कि रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अभी तक तीन टेस्ट मैच में 529 रन बना लिए हैं. इसमें तीसरे टेस्ट में रोहित द्वारा लगाया गया दोहरा शतक भी शामिल है. रोहित शर्मा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 30 मैचों में रोहित ने 2114 रन बनाए हैं. इस दौरान 6 शतक और एक दोहरा शतक लगाया है. बल्लेबाजी औसत भी शानदार 48.05 का रहा है.


यह भी पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- जरूरत पड़ेगी तो पीओके के भीतर घुस कर भी करेंगे कार्रवाई


Poll Of Polls: हरियाणा- महाराष्ट्र में बीजेपी के सिर बंधेगा जीत का सेहरा, फडणवीस और खट्टर फिर बैठेंगे कुर्सी पर


देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार तीसरे साल बढ़ा, यूपी पहले पायदान पर- NCRB


असम की BJP सरकार का बड़ा फैसला, 2020 के बाद 2 से ज्यादा बच्चे वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी