IND Vs AUS Brisbane Test Australia 1st Inning: ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन लंच सेशन तक ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हो गई है. भारत के लिए डेब्यू कर रहे नटराजन और सुंदर ने पहली पारी में तीन-तीन विकेट हासिल किए. लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 108 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान टिम पेन 50 रन बनाने में कामयाब रहे.


मेजबान टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 274 रनों से आगे की. पहले दिन स्टम्प्स तक कैमरन ग्रीन 28 और कप्तान टिम पेन 38 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे दिन पेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और आस्ट्रेलिया ने 300 का स्कोर भी छुआ. पेना हालांकि 311 के कुल योग पर आउट हो गए. पेन को शार्दूल ठाकुर ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. पेन ने 104 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए.


पेन और ग्रीन के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई. पेन की विदाई के तुरंत बाद 313 के कुल योग पर ग्रीन भी आउट हो गए. ग्रीन ने 107 गेंदों पर छह चौके लगाए. इसके बाद 315 के कुल योग पर पैट कमिंस (2) भी आउट हो गए.


इसके बाद हालांकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे नेथन लॉयन (24) और मिशेल स्टार्क (नाबाद 20) के बीच 40 गेंदों पर 39 रनों की उपयोगी साझेदारी हुई. लॉयन 354 के कुल योग पर पवेलियन लौटे.


जोस हेजलवुड (11) को 369 के कुल योग पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे टी. नटराजन ने तीसरा शिकार बनाया. भारत की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज तो एक सफलता मिली.


चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी.


एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने पर जताई चिंता, कहा- कारण का पता लगाना चाहिए