ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारतीयों के जज्बे पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है, लेकिन उसे इतने अधिक खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारणों का पता लगाना चाहिए. बता दें कि इस सीरीज में भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं.


गौरतलब है कि इस दौरे पर भारत के 08 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. यहां तक आलम यह था कि चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का चयन कप्तान रहाणे के लिए सिर दर्द बन गया था. हालांकि, ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान भी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए.


चार मैचों की इस सीरीज में भारत के लिए सिर्फ अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने ही सभी टेस्ट खेले हैं. इस दौरे पर अब तक जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, उमेश यादव और हनुमा विहारी चोटिल हो चुके हैं.


गिलक्रिस्ट ने फॉक्सस्पोर्ट्स से कहा, "उन्हें इस दौरे में जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा वह उल्लेखनीय है. उन्हें यह पता करना चाहिए कि इतने अधिक खिलाड़ी चोटिल क्यों हुए हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण के कारण चोटें नहीं लगीं, बल्कि मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ा. उन्हें यह पता करना होगा कि ऐसा क्यों हुआ और ये उनके नियंत्रण में थी या नहीं."


भारतीय टीम को शुक्रवार को चौथे टेस्ट में एक और झटका लगा, जब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, ‘‘लेकिन आप उनके जज्बे और कभी हार नहीं मानने की अदम्य इच्छाशक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते हैं.’’


ये खिलाड़ी हुए हैं चोटिल


केएल राहुल (कलाई में चोट)


हनुमा विहारी (मांसपेशियों में खिचांव)


रविंद्र जडेजा (अंगूठे में फ्रेक्चर)


आर अश्विन (पीठ में दर्द)


उमेश यादव (पिंडली में चोट)


मोहमम्द शमी (हाथ में फ्रेक्चर)


जसप्रीत बुमराह (पेट में चोट)


नवदीप सैनी (मांसपेशियों में खिचांव)


यह भी पढ़ें- 


IND vs AUS 4th Test: ब्रिस्बेन टेस्ट में सिराज और सुंदर को कहे गए ये अपशब्द


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बने नाथन ल्योन, यहां देखें पूरी लिस्ट