Fan Chants RCB During Dehli Test: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट मैदान पर सिर्फ रन बनाने के लिए नहीं जाना जाता है. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित भी करते हैं. कोहली के धैर्य और दृढ़ संकल्प ने उन्हें खेल के शिखर पर ला खड़ा किया है. अपने करियर में काफी ऊंचाई पर जाने के बाद भी उनके पैर जमीन पर हैं. इसका एक उदाहरण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में देखने को मिला. दिल्ली टेस्ट के दौरान जब वह फील्डिंग कर रहे थे तो स्टैंड में मौजूद फैंस ने आरसीबी-आरसीबी के नारे लगाए. इस पर विराट कोहली ने दिल छू लेने वाला रिएक्शन दिया.

  


फैंस ने लगाए नारे


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दौरान जब टीम इंडिया बॉलिंग कर रही थी. तो उस दौरान विराट कोहली सर्किल के अंदर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद फैंस ने आरसीबी, आरसीबी के नारे लगाए. विराट कोहली कई साल से आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं. वह इस टीम के लंबे समय तक कप्तान भी रहे. इस दौरान जब फैंस आरसीबी, आरसीबी के नारे लगा रहे थे तो विराट ने उन्हें राष्ट्रीय टीम को चीयर करने के लिए कहा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 



भारत ने ली 2-0 की लीड


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली ही. नागपुर में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराया था. वहीं दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी. लगातार दूसरा टेस्ट जीतने के भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिप के फाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में एंट्री करने के लिए टीम इंडिया को शेष दोनों मुकाबले ड्रॉ खेलने की जरूरत है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 या 3-1 से टेस्ट सीरीज जीतना था. दोनों देशों के बीच सीरीज का अगला मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें:


सानिया मिर्जा को ओलंपिक मेडल नहीं जीत पाने का है मलाल, टेनिस स्टार ने इंटरव्यू में किया खुलासा