MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें आगामी सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होने की भी उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में CSK टीम मैनेजमेंट ने उनके चेपॉक पर आखिरी मैच को यादगार बनाने के लिए अभी से तैयारी करना शुरू कर दिया है.


कोरोना काल के बाद एकबार फिर से आईपीएल में पहले की ही तरह मुकाबले खेले जायेंगे. जिसमें एक टीम को अपने घर पर भी मैच खेलने का मौका मिलेगा. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम यदि प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाती है तो धोनी 14 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपना आखिरी मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं.


हालांकि इसके बाद टीम को आगामी सीजन का अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर मैच खेलना है. वहीं धोनी को लेकर बात की जाए तो वह पहले भी इस बात को कहते हुए नजर आए हैं कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई के मैदान पर अपने फैंस के सामने खेलना चाहते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए CSK मैनेजमेंट अब तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है.


4 साल बाद चेन्नई में मुकाबला खेलने उतरेंगे धोनी


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने घरेलू मैदान चेपॉक में आखिरी बार आईपीएल का मुकाबला साल 2019 में खेला था. इसके बाद कोरोना महामारी की वजह से वह यहां पर मैच नहीं खेल सके थे. अब 4 साल के बाद टीम एक बार फिर से अपने घरेलू फैंस के सामने मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. धोनी को चेन्नई के फैंस से काफी ज्यादा लगाव है और इसका जिक्र वह कई बार अपने बयानों के जरिए भी कर चुके हैं.


सीएसके के एक ऑफीशियल ने इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है और वह अपने पसंदीदा मैदान पर इसका अंत करना चाहेंगे. हालांकि अभी तक उनके फैसले को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन सीजन के शुरू होने से पहले हमें पूरी जानकारी मिल जाएगी.


 


यह भी पढ़े...


PSL 2023: शाहिद अफरीदी की बात को भी कर दिया आमिर ने नजरंदाज, एकबार फिर की मैदान पर शर्मनाक हरकत