Sania Mirza On Tennis Career: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने टेनिस करियर में कई खिताब जीतने में सफल रहीं। उन्होंने ग्रैंड स्लैम से लेकर सभी प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल जीते, लेकिन उन्हें ओलंपिक मेडल नहीं जीते पाने का मलाल है. इसके खुलासा उन्होंने इंटरव्यू में किया है। हाल ही उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में अपने जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल सानिया अपने टेनिस करियर की आखिरी प्रतियोगिता खेल रही हैं. भारतीय टेनिस खिलाड़ी WTA 1000 इवेंट दुबई टेनिस चैंपियनशिप में शिरकत कर रही हैं. इसके बाद वह टेनिस को अलविदा कहेंगी.


ओलंपिक मेडल नहीं जीतने का मलाल


समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सानिया मिर्जा ने कहा, 'मैं साल 2008 और 2010 में कलाई की चोट से जूझ रही थी. ओलंपिक के समय भी मै चोटिल थी. जिसके चलते डिप्रेशन में थी इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव आए. मैं मानती हूं यह मेरे करियर का सबसे खराब दौर था। साल 2014 और 2016 मेरे लिए खास रहा जब मैं कई खिताब जीते'. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या ओलंपिक मेडल के बावजूद वह अपने सफर को पूरा मानती हैं? इस सवाल के जवाब सानिया ने कहा, 'मेरा टेनिस सफर शानदार रहा है. अगर आप पीछे मुड़कर देखें तो मैं बहुत कुछ हासिल किया है. अगर मैं वह मेडल जीतती तो और अच्छा होता.' 


दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद लेंगी संन्यास


भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद टेनिस से संन्यास लेंगी. 21 फरवरी को वह डबल्स मुकाबले में खेलेंगी. इस मैच में वह अपनी जोड़ीदार ल्यूडमिला सैमसनोवा के साथ मिलकर वेरोनिका कुदरमेतोवा और मैडिसन कीज की जोड़ी के खिलाफ खेलेंगी. सानिया ने अपने 22 साल लंबे करियर में 6 ग्रैंड स्लैम जीते। वह बीते महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में मिक्स्ड डबल्स के फाइऩल में पहुंची थी. जहां जहां भारतीय जोड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना को खिताबी मुकाबले में ब्राजील की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


यह भी पढ़ें:


Women's T20 WC: भारत समेत 3 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं, चौथी टीम का फैसला आज, पॉइंट्स टेबल में जानिए कौन कहां