IND vs BAN 2022: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस साल दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी. दरअसल, टीम इंडिया तकरीबन 7 साल बाद बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. इससे पहले भारतीय टीम साल 2015 में बांग्लादेश के दौरे पर गई थी. बांग्लादेश के इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे मैचों के अलावा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, गुरूवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने अधिकारिक तौर पर भारत के इस दौरे का ऐलान कर दिया है.


शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे तीनों वनडे


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत-बांग्लादेश इस सीरीज के तीनों मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर के बीच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 22-26 दिसंबर के बीच ढ़ाका में खेला जाएगा.


'दोनों देशों के फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है'


बताते चलें कि भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN 2022) के बीच 2 टेस्ट मैचों की यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का हिस्सा होगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hassan) ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच पहले कई यादगार मैच हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. गौरतलब है कि जब साल 2015 में आखिरी बार भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर गई थी, उस वक्त टीम इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा का सामना करना पड़ा था. जबकि दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup: ‘विराट कोहली आपको प्रेशर की स्थिति से निपटना सिखा सकते हैं’, ऋषभ पंत ने की किंग कोहली की जमकर तारीफ


पाकिस्‍तान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार- भारत को कोई नहीं कर सकता नजरअंदाज, हर बड़ी टीम वर्ल्‍ड कप खेलेगी