Sri Lanka vs Netherland: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने अपनी सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 162 रन बनाए. वहीं इसका पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की पर वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके और यह मुकाबला हार गए.


मैक्स ओ डॉउड की पारी पर फिरा पानी
163 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 23 के स्कोर पर विक्रमजीत सिंह (7) के रूप में लगा. वहीं नीदरलैंड के ओर से मैक्स ओ डाउड (71) और स्कॉट एडवर्ड्स (21) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका. जिस कारण नीदरलैंड यह मुकाबला 16 रनों से जीत गई. अंत के ओवर्स में ओ डाउड ने बड़े शॉट्स लगाकर नीदरलैंड की उम्मीदों को जिंदा रखा. पर किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिलने के कारण वह टीम को जीत नहीं दिला सकें. ओ डाउड ने आज 53 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 71 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. श्रीलंका के ओर से वनिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं हसरंगा के अलावा महीश तीक्षणा ने दो विकेट हासिल किया.


कुशल मेंडिस ने बल्ले से किया धमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरूआत ठीक रही. श्रीलंका को पहला झटका 36 के स्कोर पर पथुम निसांका (14) के रूप में लगा. हालांकि श्रीलंका के दूसरे ओपनर कुशल मेंडिस एक छोर से अंत तक टिके रहे और नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से शानदार 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. कुशल के इस शानदार पारी के दम पर श्रीलंकाई टीम नीदरलैंड के खिलाफ 162 रन बनाने में कामयाब हो सकी.


यह भी पढ़ें:


PCB की World Cup 2023 न खेलने की धमकी पर इस भारतीय दिग्गज ने दिया करार जवाब, ‘मैं अपको लिखित में दे सकता हूं इंडिया....’


IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले बोले ऋषभ पंत, कहा- ‘मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं’