Rishabh Pant Praises Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि विराट आपको प्रेशर की स्थिति से निकलना सिखा सकते हैं. वहीं पंत ने यह भी उम्मीद जताई कि वह टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोहली के साथ बल्लेबाजी में साझेदारी बनाएंगे.


पंत ने की कोहली की तारीफ
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि विराट वास्तव में आपको सिखा सकते हैं कि परिस्थियों से कैसे निपटना है. वह आपको बता सकते हैं जिससे भविष्य में आपको क्रिकेट के करियर में बहुत मदद मिल सकती है. विराट के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा खास होता है. अनुभवी बल्लेबाज के साथ बैटिंग करना हमेशा अच्छा होता है क्योंकि वह आपको खेल को आगे बढ़ाने और आपकों हर गेंद पर स्टाइक रोटेट कर प्रेशर को बनाए रखने के तरीके के बारे में बता सकता है.


पंत ने साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के मैच को याद करते हुए कहा कि मुझे याद है कि मैने हसन अली के ओवर में एक हाथ से दो छक्के मारे थे. मैं और कोहली सिर्फ रन गति आगे बढ़ाने की कोशिस कर रहे थे. क्योंकि हमारे शुरूआती विकेट जल्दी गिर गए थे.


पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर पंत ने कही बड़ी बात
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर अपनी फीलिंग बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना बेहद खास होता है. इस मुकाबले को लेकर स्पेशल चर्चा होती है. इस मैच में केवल प्लेयर्स ही नहीं बल्कि फैंस की भावनाएं भी शामिल होती हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के समय एक अलग माहौल होता है. जब आप मैदान पर अपना राष्ट्रगान गाते हैं तो वास्तव में मेरे रोंगटे खड़ हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत, कार्तिक को मिलेगा मौका


MCA Elections: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में साथ आए बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के दोनों गुट