केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भारत में वर्ल्ड कप न खेलने के उपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनुराग ठाकुर का कहना है कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में विश्व की हर बड़ी टीम हिस्सा लेगी. इससे पहले जय शाह ने कहा था कि भारत 2023 एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. जिसके बाद पीसीबी ने वनडे वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करने की धमकी दी. 


पाकिस्तान में सुरक्षा की चिंता


अनुराग ठाकुर ने इस पर बात करते हुए कहा, “यह बीसीसीआई का मामला है और वही इस पर टिप्पणी देंगे. इंडिया स्पोर्ट्स का पावरहाउस है, जहां कई वर्ल्ड कप कराए गए हैं. वनडे वर्ल्ड कप भी अलगे साल यहीं खेला जाना है और सभी बड़ी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. आप भारत को किसी स्पोर्ट में नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते. भारत ने स्पोर्ट में बहुत योगदान दिया है और खासकर क्रिकेट में. अगले साल वर्ल्ड कप आयोजित होगा और यह बहुत बड़ा और ऐतिहासिक इवेंट होगा. पाकिस्तान में सुरक्षा की चिंताओं को देखते हुए गृह मंत्रालय इस बात पर फैसला लेगा. बात सिर्फ क्रिकेट की नहीं है. भारत किसी की बात सुनने की स्थिति में नहीं है.”


पीसीबी प्रेस रिलीज़ जारी कर दी थी प्रतिक्रिया


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जय शाह के बयान पर एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा गया था, ‘“पीसीबी ने अगले साल होने वाले एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू में करवाने के संबंध में एसीसी अध्यक्ष जय शाह की टिप्पणी पर हैरानी और निराश व्यक्त की है. यह बात एशियन क्रिकेट बोर्ड या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बिना किसी सलाह मशवरे और उनके लंबे परिणाम और प्रभाव को सोचे बिना कही गई.”


प्रेस रिलीज़ में आगे कहा गया, “एसीसी (ACC) की मीटिंग में अध्यक्षता करने के बाद, जिसमें पाकिस्तान को एसीसी बोर्ड के सदस्यों के भारी स्पोर्ट से एशिया कप मिला था. एशिया कप को स्थानांतरित करने का बयान साफ तौर पर एकतरफा दिखाई देता है. यह उस भावना के खिलाफ है, जिसके लिए सितंबर 1983 में एशियन क्रिकेट काउंसिल बनाया गया था.


ऐसे बयानों से पड़ेगा प्रभाव


पीसीबी ने कहा, “ऐसे बयानों में एशियन और इंटरनेशनल क्रिकेटिगं क्मयूनिटी तोड़ने का प्रभाव है और इससे साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप और 2024-31 के चक्र में इंडिया में होने वाले आईसीसी इवेंट के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा पर प्रभाव पड़ सकता है.”


आपातकालीन मीटिंग के लिए किया गया अनुरोध


आगे कहा गया, “पीसीबी को अभी तक एसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक संदेश या स्पष्टीकरण नहीं मिला है. पीसीबी ने एशियन क्रिकेट से इस अहम और ज़रूरी विषय पर चर्चा करने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाने का अनुरोध किया है.”


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में श्रीलंका ने किया क्वालीफाई, नीदरलैंड को 16 रनों से दी मात


T20 WC 2022: जोश इंगलिस की जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में ये खिलाड़ी हो सकता है शामिल, भारत के खिलाफ खेली थी आक्रामक पारियां