IND Vs NZ WTC Final 2021: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सॉउथैंप्टन में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. बारिश की वजह से हालांकि इस मैच का मैच किरकिरा हो चुका है. मैच में नतीजा आने की संभावना अब नहीं के बराबर बची है. मैच ड्रॉ होने की स्थिति में टीम इंडिया को हालांकि भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.


आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर मैच ड्रॉ होता है तो इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. बावजूद इसके आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को नुकसान का सामना करना पड़ेगा.


अगर ये मैच ड्रॉ होता है तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड को फायदा मिलेगा. न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है, जबकि इंडिया दूसरे नंबर पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड के पास 123 प्वाइंट हैं और इंडिया के पास 122 प्वाइंट. ड्रॉ होने की स्थिति में दोनों टीमों की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं होगा और न्यूजीलैंड नंबर वन बना रहेगा.


न्यूजीलैंड की स्थिति है मजबूत


अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती तो उसके पास आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने का अच्छा मौका था. जीत के साथ इंडिया को दो प्वाइंट मिलते और वह 124 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में नंबर वन बन जाती. वहीं न्यूजीलैंड को दो प्वाइंट का नुकसान झेलना पड़ता.


न्यूजीलैंड हालांकि मैच जीतने की स्थिति में बंपर फायदे में पहुंच सकता है. डब्लूटीसी फाइनल जीतने पर न्यूजीलैंड 126 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर बना रहता. इंडिया ऐसी स्थिति में 120 प्वाइंट पर आ जाता. इस तरह से न्यूजीलैंड की स्थिति बड़े अंतर के साथ बेहद मजबूत बन जाएगी.


अभी तक मैच में जो 141.1 ओवर का खेल हुआ है उसमें भी न्यूजीलैंड की टीम मजबूत दिखाई दे रही है. इंडिया को 217 रन पर ऑलआउट करने के बाद न्यूजीलैंड दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बना चुका है. न्यूजीलैंड के पास खेल शुरू होने पर अच्छी बल्लेबाजी करके अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका है.


PSL 2021: सोहेल तनवीर का जादू चला, इस्लामाबाद को हरा फाइनल में पहुंचा मुल्तान सुल्तांस