T20 World Cup 2024: टीम इंडिया इन दिनों आलोचकों के निशाने पर है. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कप्तानी करेंगे, जिनकी फॉर्म बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है. उनके अलावा हार्दिक पांड्या की फॉर्म रोहित शर्मा से भी ज्यादा खराब है. उनके अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा समेत कई अनुभवी खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं. इस तथ्य से अभी तक बहुत कम लोग अनजान होंगे कि भारतीय टीम की बैटिंग लाइन-अप काफी हद तक 2021 टी20 वर्ल्ड कप जैसी है.


2021 टी20 वर्ल्ड कप जैसी टीम


2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा शामिल थे. वहीं 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं. 2021 के मुकाबले मौजूदा टीम में केएल राहुल की जगह यशस्वी जायसवाल ने ले ली है. इस लाइन-अप को देखकर कहा जा सकता है 3 साल बाद भी भारतीय टीम कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर निर्भर है.


2021 में नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंचा था भारत


बता दें कि 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया था. सुपर-12 स्टेज में भारतीय टीम 5 में से 3 मैच जीत पाई थी, जिसके कारण भारत अपने ग्रुप में टेबल में तीसरे स्थान पर रहा था. टीम के बेकार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली की कप्तानी की खूब आलोचना की गई थी. ये वही वर्ल्ड कप था, जिसमें पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से रौंदा था.


क्या 2024 में भी होगा वही हाल?


2021 के बल्लेबाजी लाइन-अप के मुकाबले भारतीय टीम में केवल केएल राहुल की जगह यशस्वी जायसवाल आए हैं. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ऐसे 4 बल्लेबाज हैं, जिनकी फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने भी काफी हद तक लय प्राप्त कर ली है, लेकिन 3 बल्लेबाजों के दम पर वर्ल्ड कप नहीं जीता जा सकता. दूसरी ओर गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल पर अधिक निर्भरता के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का वही हाल हो सकता है जो 3 साल पहले हुआ था.


यह भी पढ़ें:


HARDIK PANDYA PROFILE: गरीबी में बीता बचपन, 200 रुपये में खेले क्रिकेट; फिर IPL ने बदली किस्मत, अब टी20 वर्ल्ड कप में बने उपकप्तान