T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप में टीम का उपकप्तान बनाया गया है, लेकिन खराब फॉर्म के बावजूद उनका उपकप्तान बनना सवालों के घेरे में आ गया है. मगर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने खराब फॉर्म के बावजूद हार्दिक का बचाव किया है. बता दें कि हार्दिक ने IPL 2024 में अभी तक 10 मैच खेलते हुए 21.9 की औसत से केवल 197 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं, मगर 11 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं.


अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा, "हार्दिक पांड्या अभी तक IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेले सभी मैचों में फिट बने रहे हैं. अभी वर्ल्ड कप के पहले मैच से पूर्व हमारे पास करीब एक महीना बचा हुआ है. उनका फिट रहना बहुत जरूरी है क्योंकि टीम इंडिया में जो हार्दिक पांड्या कर सकते हैं वो कोई और नहीं कर सकता." ये गौर करने वाली बात है कि भारतीय टीम को अक्सर तेज गेंदबाजी ऑल-राउंडर की कमी खलती रही है. ऐसे में पांड्या का अनुभव वाकई में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है, मगर इसके लिए उनका फॉर्म में आना जरूरी है.


चोट से उबर कर वापस आए हैं हार्दिक


याद दिला दें कि पिछले साल अक्टूबर में हार्दिक पांड्या को टखने में चोट आई थी. इसी कारण वो 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे. उसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज को भी मिस कर दिया था. खैर हार्दिक ने कई महीनों का ब्रेक लेने के बाद IPL 2024 में क्रिकेट के मैदान में वापसी की थी. दुर्भाग्यवश ब्रेक लेने के कारण उनकी फॉर्म पर गहरा असर पड़ा है. तेज गेंदबाजी ऑल-राउंडर के तौर पर भारतीय टीम में शिवम दुबे का भी चयन हुआ है. इसलिए अगर पांड्या नहीं चल पाए तो दुबे उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह को छीन सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


क्लासेन-मार्करम का गरजेगा बैट, रबाडा ढाएंगे गेंद से कहर, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम