अजिंक्य रहाणे (54) और हनुमा विहारी (64) की अर्द्धशतकीय पारियों से भारत ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के आखिरी दिन लंच तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 174 रन बना लिये.


भारतीय टीम की कुल बढ़त 279 रन की हो गयी है और उसके पांच विकेट बाकी हैं. लंबे समय से लय पाने की कोशिश कर रहे रहाणे ने 162 गेंद में 54 रन बनाये. वह इस मैच में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं.


भारत ने दिन की शुरूआत एक विकेट पर 84 रन से की. विहारी ने 48 और रहाणे 20 रन से आगे खेलते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया.


दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को अकिम फ्रेजर (39 रन पर दो विकेट) ने विहारी को एलबीडबल्यू करके तोड़ा. विहारी ने 125 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया.


रहाणे ने इसके बाद ऋषभ पंत (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की. पंत के रन आउट के बाद क्रीज पर आये रविन्द्र जड़ेजा (नौ रन) कुछ खास नहीं कर सके.


लंच से पहले रहाणे भी फ्रेजर की गेंद पर आउट हो गये. लंच के समय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (छह) और रविचंद्रन अश्विन (पांच) क्रीज पर मौजूद थे.