पाकिस्तान के दागी ओपनर बल्लेबाज शारजील खान ने अपने करियर को दोबारा ढर्रे पर लाने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए 2017 के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में संलिप्तता के लिए माफी मांगी. स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के कारण शारजील को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था.


तीस साल के शारजील ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने को कहा. इससे वह खेल में वापसी की राह पर चल पड़े हैं.


पीसीबी की विज्ञप्ति में शारजील के हवाले से कहा गया, ‘‘मैंने पीसीबी, टीम के अपने साथियों, प्रशंसकों और परिवार से सबको शर्मसार करने वाले अपने गैरजिम्मेदाराना बर्ताव के लिए बिना शर्त माफी की पेशकश की.’’


उन्होंने कहा, ‘‘मैं माफी का आग्रह करता हूं और आश्वासन देता हूं कि भविष्य की अपनी गतिविधियों में अधिक जिम्मेदारी दिखाऊंगा.’’


साल 2013 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले शारजील कुल 1 टेस्ट, 25 वनडे और 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे में शारजीत ने 32.48 की औसत से 812 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और छह अर्द्धशतक शामिल है.


वहीं टी-20 में उनके नाम 360 रन दर्ज है जबकि एमात्र टेस्ट मैच में उन्होंने 44 रन बनाए.