India vs West Indies 5th T20 Match Preview: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज अब बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है. पहले दो टी20 हारने वाली टीम इंडिया ने दमदार वापसी की और लगातार दो मैच जीतकर सीरीज को 2-2 पर ला दिया. अब जो भी टीम आज जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी. 


फ्लोरिडा में जीत का 'सिक्सर' लगाना चाहेगी टीम इंडिया


भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवां और अंतिम टी20 आज फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया जीत का सिक्सर लगाना चाहेगी. इससे पहले टीम इंडिया यहां 2019 में दो मैच, 2022 में दो मैच और बीते कल यानी शनिवार को एक मैच जीत चुकी है. ऐसे में आज टीम इंडिया यहां लगातार छठा मैच जीतना चाहेगी. इस मैदान पर 2016 में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को एक रन से हराया था. 


बिना किसी बदलाव के उतर सकती है टीम इंडिया


भारत के लिए चौथे मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने ओपनिंग की थी. इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था. यशस्वी ने नाबाद 84 रन बनाए थे. शुभमन ने 77 रनों की पारी खेली थी. लिहाजा भारत निर्णायक मुकाबले में इन दोनों ही बल्लेबाजों को मौका दे सकता है. हार्दिक पांड्या पांचवें टी20 मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं. 


दो बदलाव कर सकती है वेस्टइंडीज 


वेस्टइंडीज के लिए इस सीरीज में अभी तक सभी मैचों में ब्रेंडन किंग ने पारी की शुरुआत की है, लेकिन अंतिम मुकाबले में कैरेबियाई टीम काइल मेयर्स के साथ जॉनसन चार्ल्स को ओपनिंग में भेज सकती है. इसके बाद तीन नंबर पर एक बार फिर शाई होप खेलते दिखेंगे, क्योंकि उन्होंने चौथे टी20 में 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. वहीं टीम में अल्जारी जोसेफ की भी वापसी हो सकती है. 


मैच में किसका पलड़ा भारी?


वेस्टइंडीज की टीम में कई टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं, लेकिन स्पिन उनकी कमजोर कड़ी है. चौथे टी20 में भी भारतीय स्पिनर्स के सामने कैरेबियाई टॉप ऑर्डर ने सरेंडर कर दिया था. इसके अलावा टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से लैस है, जो बेखौफ क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: अर्शदीप सिंह ने फैमिली के सामने मैच जीतने के बाद दी प्रतिक्रिया, बताया किस बात का था दबाव