India vs West Indies 5th T20I: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 84 रनों की नाबाद पारी खेली. शुभमन गिल ने भी उनका खूब साथ दिया. गिल ने 77 रन बनाए. गिल इससे पहले भी कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उथप्पा का कहा है कि यशस्वी और शुभमन टीम इंडिया के अगले सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर बन सकते हैं.


उथप्पा ने शुभमन और यशस्वी की तारीफ की है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक उथप्पा ने कहा, ''टीम इंडिया के लिए खेलने वाले हर खिलाड़ी की क्षमता लगभग समान होती है. लेकिन शुभमन और यशस्वी की बैटिंग अलग स्तर पर है. ये दोनों एक-दूसरे के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं और जगह भी बना लेते हैं. अगर ये दोनों ऐसे ही खेलते रहे तो आने वाले समय में भारत की सबसे खतरनाक जोड़ी बन सकते हैं. ये दोनों भारत के लिए सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की तरह बन सकते हैं.''


शुभमन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 27 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए. वे एक दोहरा शतक भी लगा चुक हैं. गिल ने इस फॉर्मेट में 1437 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है. वे 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 295 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. गिल ने 18 टेस्ट मैचों में 966 रन बनाए हैं.


यशस्वी की बात करें तो उन्हें अभी ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. यशस्वी ने 2 टेस्ट मैचों में 266 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. वे 2 टी20 मैचों में 85 रन बना चुके हैं. यशस्वी ने घरेलू मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया है.


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप के सेमीफाइनल में ये चार टीमें बना सकती हैं जगह, वीरेंद्र सहवाग ने बताए नाम