Arshdeep Singh IND vs WI T20 Series: अर्शदीप सिंह ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 सीरीज के चौथे मैच में 3 विकेट झटके. उन्होंने काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग और शिमरोन हेटमायर को आउट किया. अर्शदीप सिंह का परिवार इस मुकाबले को देखने को पहुंचा था. उन्होंने मैच के बाद इसको लेकर प्रतिक्रिया दी. अर्शदीप ने कहा कि परिवार के साथ परफॉर्म करने के दौरान मैं दबाव महसूस कर रहा था.


अर्शदीप ने अपने पिता का भी जिक्र किया. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''मेरे पिता मैच खेलने के लिए कनाडा आए थे और इसलिए वे मेरे भाई के साथ यहां खेल देखने आए. हां, मेरे परिवार के सामने प्रदर्शन करने का थोड़ा दबाव था. जब मैंनें गेंदबाजी शुरू की तो महसूस किया कि पिच फ्लैट है. इसलिए मैंने हार्ड लेंथ पर बॉलिंग की. स्लोवर गेंद भी की.'' 


अर्शदीप ने कहा, ''यह पहले से ही तय था. मेरे पिता कुछ मैच खेलने कनाडा आए थे. इसलिए वे मेरे भाई के साथ यूएसए चले आए. इससे थोड़ा ज्यादा सपोर्ट मिल गया. उनके सामने अच्छा परफॉर्म करने का दबाव भी था.''


वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 30 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 47 विकेट लिए हैं. अर्शदीप का सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 3 वनडे मैच भी खेले हैं. हालांकि इस फॉर्मेट में एक भी विकेट नहीं मिल सका है.


गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने 4 रनों से जीता था. इसके बाद उसने दूसरे मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले से वापसी की. उसने यह मैच 7 विकेट से जीता था. इसके बाद चौथे मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की. अब निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : IND vs WI: शुभमन-यशस्वी बनेंगे टीम इंडिया के दूसरे सचिन-गांगुली? पूर्व भारतीय क्रिकेट का दावा