India vs Sri Lanka Final, Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम 15.2 ओवरों में सिर्फ 50 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला जिन्होंने अपने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 और बुमराह ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.


भारत के खिलाफ वनडे में श्रीलंका बनी सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम


श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद उनके नाम पर अब वनडे क्रिकेट में 3 शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. भारत के खिलाफ अब वनडे फॉर्मेट में किसी टीम का सबसे कम स्कोर दर्ज करने का रिकॉर्ड श्रीलंका की टीम के नाम पर है. इससे पहले बांग्लादेश के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज था. साल 2014 में टीम इंडिया ने मीरपुर में खेले गए वनडे मैच में बांग्लादेश को 58 रनों पर समेट दिया था.


वनडे इतिहास के फाइनल मुकाबले में बनाया श्रीलंका ने सबसे कम स्कोर


वनडे फॉर्मेट में अभी तक किसी भी टूर्नामेंट में खेले गए फाइनल मैच में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर दर्ज हो गया है. इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पर था, जब साल 2000 में शारजाह में खेले गए फाइनल मैच में वह सिर्फ 54 रन बनाकर सिमट गए थे. वनडे में किसी टीम द्वारा फाइनल मुकाबले में सबसे कम ओवर्स खेलने का रिकॉर्ड भी श्रीलंका के नाम पर दर्ज हो गया है, जिसमें वह इस मैच में सिर्फ 15.2 ओवरों में सिमट गए.


श्रीलंका का वनडे में दूसरा सबसे कम स्कोर


श्रीलंकाई टीम का वनडे फॉर्मेट के इतिहास में अब तक सबसे न्यूनतम स्कोर देखा जाए तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2012 में 43 रन का था. वहीं इसके अलावा उनका दूसरा सबसे कम स्कोर इस मुकाबले में दर्ज हुआ जो 50 रन का है. श्रीलंकाई टीम के सिर्फ 2 खिलाड़ी इस मैच में दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सके.


 


यह भी पढ़ें...


Mohammed Siraj: श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में कैसे सिराज ने बरपाया कहर, 6 विकेट लेने के बाद खुद किया खुलासा