Mohammed Siraj's Reaction After 6 Wickets: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत विपक्षी श्रीलंका को 15.2 ओर में 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में महज़ 21 रन देकर सबसे ज़्यादा 6 विकेट चटाकए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद सिराज ने अपनी कामयाबी का राज़ खेलते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 6 विकेट झटके.

  


पारी खत्म होने के बाद सिराज ने कहा, “सपने जैसा महसूस होता है. पिछली बार मैंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में ऐसा ही किया था. शुरुआत में जल्दी 4 विकेट मिल गए थे, फाइव विकेट हॉल नहीं मिल सका था. अहसास हुआ था कि आपको वही मिलता जो आपके भाग्य में होता है. आज बहुत ज़्यादा कुछ ट्राई नहीं किया. मै व्हाइट बॉल क्रिकेट में हमेशा स्विंग तलाशता हूं. पिछले मैच में ज़्यादा नहीं मिला था. लेकिन आज स्विंग हो रहा था, और मुझे आउट स्विंग पर ज़्यादा विकेट मिले. बल्लेबाज़ों से ड्राइव लगवाना चाहता था. 


भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने किया कमाल


श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहद ही शानदार फॉर्म दिखाई. टीम के लिए सभी विकेट तेज़ गेंदबाज़ों ने ही चटकाए. सिराज ने 7 ओवर में सिर्फ 3 की इकॉनमी से 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में जोड़े. 


वहीं स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 5 ओवर में 23 रन खर्च कर 1 सफलता अपने नाम करने में कामयाब रहे. इस दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 मेडन ओवर फेंका. मैच में भारतीय गेंदबाज़ों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL Final: फाइनल मुकाबले में सिर्फ 50 रनों पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम, सिराज के सामने बेबस दिखे बल्लेबाज