Axar Patel, IND vs AUS: भारतीय टीम को एशिया कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से होगी. यह सीरीज़ वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगी. अब टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का इस वनडे सीरीज़ से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान अक्षर पटेल को चोट लगी थी. 


अभी इस बात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि अक्षर की इंजरी कितनी गंभीर है. शनिवार को बीसीसीआई की ओर से एक बयान जारी इस बात की जानकारी दी गई थी कि श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अक्षर पटेल को रिप्लेस किया है. सुंदर ने शनिवार की शाम ही भारतीय स्क्वाड को ज्वाइन कर लिया था. 


अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ के लिए अक्षर का खेलना मुश्किल दिख रहा है. भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले अक्षर का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा कर सकता है. अक्षर विश्व कप में टीम के लिए मुख्य स्पिनर के साथ-साथ बल्लेबाज़ की भूमिका भी अदा कर सकते हैं. अश्विन के मुकाबले अक्षर की बैटिंग काबिलियत ज़्यादा फायदा पहुंचाती है. एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अक्षर ने नंबर आठ पर बैटिंग करते हुए 42 रनों की अहम पारी खेली थी. 


जैसे सुंदर ने एशिया कप फाइनल के लिए अक्षर को रिप्लेस किया, वैसे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी अक्षर को रिप्लेस कर सकते हैं. बता दें कि सुंदर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. वे अब तक 4 टेस्ट, 16 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वनडे वर्ल्ड कप या उससे पहले अक्षर फिट हो पाते हैं या नहीं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL Final: टॉस के बाद एशिया कप फाइनल मुकाबले में शुरू हुई बारिश, कवर्स से ढका गया मैदान