Team India: भारतीय टीम (IND) आगामी टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (SA) पहुंच चुकी है. बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की पुष्टि की है. अगले कुछ दिनों में टीम प्रैक्टिस करते हुए नजर आ सकती है. दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (M Shami) के पास अनोखे रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है. चलिए इस बारे में जान लेते हैं. 


1. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 


स्टार स्पिनर आर अश्विन आगामी टेस्ट सीरीज में 23 विकेट चटकाने में कामयाब रहे, तो वह भारत की तरफ से सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अश्विन ने अब तक 81 मैचों में 427 विकेट चटकाए हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 450 चटकाने पर वह विश्व के दूसरे सबसे तेज यह कारनामा करने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे. इस मामले में टॉप पर श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया हैं. 


Virat Kohli vs BCCI: विराट कोहली के मामले पर बीसीसीआई में मंथन जारी, लेकिन फिलहाल कोई एक्शन नहीं


2. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)


भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 5 विकेट चटकाते ही 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे. यह कारनामा करने वाले भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. शमी ने 54 टेस्ट में 27.57 की औसत के साथ 195 विकेट लिए हैं. भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव हैं. कपिल देव ने 50 टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे. 


PAK vs WI: पाकिस्तान के स्टार ओपनर Mohammad Rizwan ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ बने