Dinesh Karthik First T20 Half Century India vs South Africa: दिनेश कार्तिक ने लंबे टाइम के बाद टीम इंडिया में वापसी की है और वापसी के साथ ही उन्होंने तहलका मचा दिया है. कार्तिक ने राजकोट टी20 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन बनाए. कार्तिक टी20 इंटरनेशनल मैचों मे अर्धशतक लगाने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं. इसके साथ-साथ कार्तिक का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में यह पहला अर्धशतक रहा. कार्तिक के प्रदर्शन की बदौलत भारत का स्कोर 169 रन तक पहुंचा. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. इस दौरान कार्तिक छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. कार्तिक टी20 इंटरनेशनल मैचों में अर्धशतक लगाने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने 37 साल और 16 दिन की उम्र में हाफ सेंचुरी लगाई. इसके साथ-साथ एक दिलचस्प तथ्य यह रहा कि कार्तिक ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया.


गौरतलब है कि कार्तिक टीम इंडिया के लिए कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे भारत के पहले टी20 मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे. लेकिन उन्होंने अर्धशतक लगाने में 16 साल लगा दिए. कार्तिक का टी20 इंटरनेशनल में यह पहला अर्धशतक रहा. इससे पहले उनका टी20 इंटरनेशनल में 48 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए खास उपलब्धि हासिल की.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है मुकाबला, इस टूर्नामेंट में दिखेगा रोमांच


Highest ODI Score: इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, तीन बल्लेबाजों ने जड़ डाले शतक