Shane Watson in IPL: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) का आज (17 जून) जन्मदिन है. वह 41 वर्ष के हो चुके हैं. लंबे वक्त तक ऑस्ट्रेलियाई टीम में अहम ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले वॉटसन ने IPL में भी खूब रंग जमाया है. IPL में उनके नाम 3874 रन और 92 विकेट दर्ज हैं. राजस्थान रॉयल्स से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स तक, वह हमेशा अपनी टीमों के लिये एक मैच विजेता खिलाड़ी रहे हैं. आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी 5 बेजोड़ IPL पारियां पेश कर रहे हैं..


IPL 2013: SRH के खिलाफ 98 रन की ताबड़तोड़ पारी
IPL 2013 में शेन वॉटसन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. इस सीजन के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 53 गेंद पर 98 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वॉटसन ने इस मैच में मैदान के हर ओर चौकों-छक्कों की बारिश कर दी थी. राजस्थान ने यह मुकाबला 13 गेंद बाकी रहते ही 8 विकेट से जीत लिया था.


IPL 2013: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक
IPL 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे. इनमें 101 रन शेन वॉटसन के थे. वॉटसन ने महज 61 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से यह शतक जड़ा था. हालांकि राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में हार हाथ लगी थी.


IPL 2015: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक
कोलकाता के खिलाफ IPL 2015 में शेन वॉटसन ने 59 गेंद पर 104 रन की पारी खेली थी. उनकी इस विस्फोटक पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे. वॉटसन की पारी की बदौलत राजस्थान ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में कोलकाता की टीम 190 रन ही बना पाई थी.


IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक
IPL 2018 में शेन वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वाड में शामिल थे. इस बार उन्होंने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉटसन की 57 गेंद पर 106 रन की आतिशी पारी की बदौलत 204 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. जवाब में राजस्थान की टीम 140 रन पर ही सिमट गई थी.


IPL 2018: SRH के खिलाफ शतक
2018 के IPL में वॉटसन ने एक और यादगार पारी खेली. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 57 गेंद पर 117 रन जोड़ डाले थे. इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे. इस धमाकेदार पारी ने चेन्नई को 9 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से जीत दिला दी थी.


यह भी पढ़ें..


IND vs SA Dream11 Prediction: चौथे मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, ड्रीम-11 में ये दिला सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट्स  


Hardik Pandya: महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद खत्म होने वाला था करियर, कैसे बने टीम इंडिया के कप्तान; जानें पूरा सफर