India's Playing XI For IND vs SA 3rd ODI: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर, गुरुवार यानी आज पार्ल के बोलैंड पार्क में खेलेगी. अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में सीरीज़ 1-1 से बराबर रही है. ऐसे में तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. तीसरे और फाइनल मुकाबले के लिए केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. 


दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम बैटिंग के लिहाज से काफी खस्ता हाल में दिखी थी. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 211 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जिसके बाद अफ्रीका ने 42.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर जीत अपने नाम कर ली थी. ऐसे में राहुल ब्रिगेड तीसरे मुकाबले में किसी भी कीमत पर ये गलती नहीं दोहराना चाहेगी. इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज़ बारिश के चलते 1-1 से बराबर रही थी. ऐसे में राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज़ पर अपना नाम लिखवाना चाहेगी. 


क्या इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव?


हालांकि सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे मैच में मेन इन ब्लू लड़खड़ा गई थी, जिसके बाद तीसरे मैच में तिलक वर्मा के रूप में एक बदलाव देखने को मिल सकता है. बाएं हाथ के बैटर तिलक वर्मा की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया जा सकता है. दूसरे मुकाबले में तिलक सिर्फ 10 रन ही बना सके थे.


इसके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव की उम्मीद बेहद ही कम है. बॉलिंग की बागडोर कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के हाथ में हो सकती है. 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रुतुराज गायकवाड़, साई सुधरासन, तिलक वर्मा/रजत पाटीदार, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.


 


ये भी पढ़ें...


Mumbai Indians: हार्दिक की कप्तानी में क्या होगी रोहित शर्मा की भूमिका? जयवर्धने ने सचिन तेंदुलकर के उदाहरण से समझाया