Rohit Sharma Role In Mumbai Indians: IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने जब से हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान चुना है, तब से एक सवाल पर लगातार चर्चा हो रही है. यह सवाल है कि अब मुंबई इंडियंस टीम में रोहित शर्मा क्या भूमिका निभाएंगे? क्रिकेट के कई जानकार पिछले कुछ दिनों से इस मामले पर अपनी राय रखते आ रहे हैं. लेकिन अब मुंबई इंडियंस के ग्लोबल क्रिकेट हेड महेला जयवर्धने का इस सवाल पर जवाब आया है. उन्होंने रोहित की भूमिका को समझाने के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया है.


जयवर्धने ने कहा है कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर कप्तानी छोड़ने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए अहम भूमिका निभाते रहे थे, ठीक उसी तरह रोहित शर्मा भी वही रोल अदा करेंगे. श्रीलंका के इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताया, 'मैदान के अंदर और बाहर रोहित की टीम में मौजूदगी से हमें मुंबई इंडियंस की अगली पीढ़ी को गाइड करने में मदद मिलेगी. वह एक बेहद शानदार क्रिकेटर हैं. मैंने बहुत करीब से रोहित के साथ काम किया है. वह एक बेमिसाल इंसान भी हैं. मैं आश्वस्त हूं कि वह मुंबई इंडियंस की उस विरासत का हिस्सा बने रहेंगे जो मार्गदर्शन का काम संभालती है.


'सचिन के साथ भी यही हुआ था'
महेला जयवर्धने ने कहा, 'मुंबई इंडियंस के साथ पहले भी ऐसा हुआ है. सचिन तेंदुलकर युवा क्रिकेटर्स के साथ खेलते रहे थे. उन्होंने किसी और को कप्तानी थमाई और सुनिश्चित किया कि मुंबई इंडियंस सही दिशा में जा रही है. रोहित के साथ भी यही स्थिति है. हमने इस मामले पर बातचीत की है और सभी इस फैसले में शामिल हैं.'


फैंस के गुस्से पर आया जवाब
जयवर्धने ने इस दौरान सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के इस फैसले के खिलाफ क्रिकेट फैंस के रिएक्शन को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा, 'प्रशंसकों की इस तरह की प्रतिक्रिया देना जायज है. मुझे लगता है कि हर कोई भावुक है और हमें इसका भी सम्मान करना होगा. लेकिन साथ ही एक फ्रेंचाइजी के रूप में आपको ये निर्णय लेने ही होते हैं.'


यह भी पढ़ें...


Shashank Singh: प्रीति जिंटा से नहीं हुई कोई गलती, ऑक्शन में गलत खिलाड़ी चुनने के मामले में पंजाब किंग्स ने दी सफाई