Wasim Akram Viral Video: पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक T20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं दिखेंगे. दरअसल, इस ऑलराउंडर को पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना गया है. हालांकि, शोएब मलिक T20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार वह टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए.


जब T20 वर्ल्ड कप 2022 टीम के लिए शोएब मलिक को पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था, तब कई दिग्गजों ने पीसीबी की आलोचना की थी. अब शोएब मलिक एक बार फिर चर्चा में है. इस बार ऑफ द फील्ड वह वसीम अकरम के साथ चर्चा में हैं.


'अगर उसको रिटायरमेंट देना है बेटा, तो वो रिटायरमेंट दे देगा'


बहरहाल, पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिलने के बाद शोएब मलिक न्यूज चैनल पर विशेषज्ञ की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस दौरान जब एक फैन ने शोएब मलिक से पूछा कि क्या वह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं. फैन के इस सवाल के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम आगे आए और उन्होंने शोएब मलिक के बदले उस फैन को जवाब दिया.


उन्होंने फैन से कहा, "एक मिनट, एक तो तुम लोगों को हर चीज की बड़ी जल्दी है, अगर उसको रिटायरमेंट देना है बेटा, तो वो रिटायरमेंट दे देगा. वह विश्व क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में एक हैं और वह क्रिकेट खेलना चाहता है."


'मैं जब रिटायरमेंट लूंगा, वो सबको पता चल जाएगा'


वसीम अकरम के बाद शोएब मलिक ने इस सवाल के जवाब में कहा, "मैं जब रिटायरमेंट लूंगा, वो सबको पता चल जाएगा, लेकिन फिलहाल मैं अपने क्रिकेट का लुफ्त उठा रहा हूं. इस वक्त क्रिकेट को अलविदा कहने का मेरा कोई प्लान नहीं है." गौरतलब है कि रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 राउंड के चौथे मैच में आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे से मेलबर्न में खेला जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: भारत-पाक मैच के दौरान कैसा रहेगा मेलबर्न का विकेट? पिच क्यूरेटर ने डिटेल में बताया


IND vs PAK: ऐसी होगी भारत-पाक की प्लेइंग 11, जानें मैच प्रिडिक्शन और पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम का हाल