एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होना है. वहीं इस मैच से पहले दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है. वहीं आज प्रैक्टिस के पहले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और एशिया कप से चोट के कारण बाहर हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच बातचीत का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. हालांकि उस वीडियो में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी यह साफ तौर पर पता नहीं चल पाया था. पर अब पीसीबी ने इससे पर्दा उठा दिया है और उनके बीच क्या बातचीत हुई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.


क्या हुई विराट और शाहीन में बातचीत


विराट कोहली: शाहीन क्या हाल है? कैसी है?


शाहीन अफरीदी: अभी बेहतर है इंशाल्लाह


विराट कोहली: क्या हुआ?


शाहीन अफरीदी: घुटने की चोट


विराट कोहली: टियर हो गया


शाहीन अफरीदी: एसीएल


विराट कोहली: एसीएल कैसे


शाहीन अफरीदी: वर्ल्ड कप में, आपके लिए दुआ कर रहे हैं वापस फॉर्म में आएं


विराट कोहली: धन्यवाद


शाहीन अफरीदी: देखना चाहते हैं आपको


विराट कोहली: धन्यवाद, अपना ध्यान रखना फिर मिलते हैं.



बाबर से भी मिले थे विराट
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले 2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच गई है. इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई प्लेयर्स से मिले. इस दौरान किंग कोहली बाबर से मिले और हाथ मिलाया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि विराट ने बाबर के अलावा पाकिस्तान के दिग्गज रहे और वर्तमान में उनके टीम के बैटिंग कोच मोहम्मद युसुफ से भी मुलाकात की.  


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: कोहली से लेकर पंत तक, भारतीय क्रिकेटरों ने शाहीन अफरीदी से मुलाकात कर जाना उनका हाल; वीडियो वायरल


भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर छलका इस स्टार खिलाड़ी का दर्द, कहा- मैं 35 का हूं 75 का नहीं