एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होने वाली है. वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होना है. वहीं इस बार एशिया कप में सभी की निगाहें विराट कोहली के फॉर्म पर होगी. दरअसल, विराट लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. वहीं अब विराट कोहली को पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान ने खास सलाह दी है. यूनुस विराट के बड़े फैन भी हैं. ऐसे में उनकी सलाह एशिया कप में विराट की मदद कर सकता है.


पीछे मुड़कर न देखें विराट
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज यूनुस खान ने कहा कि विराट कोहली को अपने अतीत को पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए. उन्हें वर्तमान के बारे में सोचना चाहिए. इंटरनेशनल क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो अपने करियर में ऐसे दौर से गुजरे हैं. उनके पास रनों की कमी रही है और वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में आपको लगता है कि यह आपका आखिरी गेम या आखिरी सीरीज है.


यूनुस ने कहा कि मैं भी ऐसे दौर से गुजरा हूं. लेकिन मैंने एक आसान सा फॉर्मूला अपनाया और मैं अपने बेसिक्स पर वापस चला गया. मुझे लगता है कि विराट को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि आगे क्या होगा. उसे अपने बेसिक्स पर वापस जाना चाहिए और स्थिति के अनुसार खेलना चाहिए, टीम के लिए खेलना चाहिए और फिर जो थोड़ी सी ऊर्जा बचे, उसे वह अपने लिए खेलने के लिए इस्तेमाल करें.


पाकिस्तान के खिलाफ 100 टी20 मैच खेलेंगे कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही किंग कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, विराट कोहली अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. बता दें कि 100 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले कोहली भारत के दूसरे खिलाड़ी होंगे. इससे पहले रोहित शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं. हिटमैन अब तक 132 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. 


यह भी पढ़ें:


Asia Cup 2022: इन पांच बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें, टूर्नामेंट में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन


SL vs AFG: एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगी भिड़ंत, जानिए संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स