एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होना है. वहीं इस मैच से पहले दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है. भारत-पाक के बीच आपसी संबंध ठीक नहीं होने के कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज लंबे समय से नहीं खेली गई है. इस कारण ही दोनों देश आईसीसी के टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं. खेल ही है जो दोनों मुल्कों के लोगों को पास लाता है. ऐसा ही नजारा एशिया कप से पहले भारत-पाक के खिलाड़ियों के बीच दिखा.


दरअसल,चोट के कारण एशिया कप से बाहर होने वाले शाहीन अफरीदी अभी दुबई में पाकिस्तान की टीम के साथ उपलब्ध हैं. वहीं जब भारतीय टीम अभ्यास करने के लिए पहुंची तो उन्होंने शाहीन से उनका हालचाल जाना. भारतीय खिलाड़ियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की है.


भारतीय टीम ने जाना अफरीदी का हाल
प्रैक्टिस करने स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से उनका हालचाल लिया. सबसे पहले चहल ने अफरीदी से उनका हालाचाल जाना. वहीं चहल के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली, के एल राहुल और ऋषभ पंत ने भी शाहीन से उनका हालचाल जाना और उनके जल्द ठीक होने की कामना की. वहीं शाहीन ने भी अपना हालचाल बताते हुए कहा कि वह वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो जाएंगे. भारतीय टीम और शाहीन से मुलाकात का यह वीडियो पीसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया है. यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.



बाबर से भी मिले थे विराट
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले 2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच गई है. इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई प्लेयर्स से मिले. इस दौरान किंग कोहली बाबर से मिले और हाथ मिलाया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि विराट ने बाबर के अलावा पाकिस्तान के दिग्गज रहे और वर्तमान में उनके टीम के बैटिंग कोच मोहम्मद युसुफ से भी मुलाकात की.  


यह भी पढ़ें:


Asia Cup 2022: एशिया कप से पहले एक साथ नमाज अदा करते दिखे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी, वीडियो वायरल


IND vs PAK: भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी आपसी जंग! जब ये होंगे आमने-सामने तो बढ़ जाएगा रोमांच