IND vs NZ, 2nd Test: भारत (India) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 140 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए. भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का टारगेट दिया है, जो अब मेहमान टीम के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है. भारतीय टीम के गेंदबाजों की कोशिश होगी कि चौथे दिन न्यूजीलैंड के बाकी पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सीरीज पर कब्जा किया जा सके. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में खेला गया, जो ड्रॉ रहा था. यह सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला है. ऐसे में इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी. 


अब तक ऐसा रहा मैच का रोमांच
पहली पारी में टीम इंडिया ने 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 62 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने पहली पारी में मेहमान टीम की कमर तोड़कर रख दी. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 276 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पहली पारी की बढ़त के आधार पर न्यूजीलैंड को कुल 540 रनों का टारगेट मिला है. पहले से संघर्ष कर रही न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 400 रन बनाने हैं, जो बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.


भारतीय गेंदबाजों का रहा जलवा 
पहली पारी में न्यूजीलैंड को 62 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट हासिल किए हैं. उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी एक बल्लेबाज को आउट किया है. कुल मिलाकर मैच पर गेंदबाजों का दबदबा कायम है और उम्मीद है कि चौथे दिन जल्द ही न्यूजीलैंड की टीम को आउट कर भारतीय टीम इस मैच और सीरीज को जीत लेगी. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SA: क्या दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली नहीं होंगे वनडे टीम के कप्तान? सामने आई बहुत बड़ी खबर


Mayank Agarwal से सीख लेकर Daryl Mitchell ने भारतीय स्पिनर्स पर बोला धावा, अर्धशतक जड़ने के बाद किया खुलासा